Hindi, asked by shivapadhy9279, 1 year ago

शहीद भगत सिंह को सजा किस दिन सुनाई गई थी

Answers

Answered by Anonymous
3

Answer:

उनको सजा 7 अक्टूबर 1930 को सुनाई गई थी

उनको 24 मार्च 1931 को फाँसी में लटकाया जाना था पर वो कुत्ते अंग्रेज उनसे डर गए थे इसलिए 11 घंटे पहले ही मतलब 23 मार्च को 7:30 pm को उन्हें फाँसी दे दी गई थी( पहले प्लान था की जेल केे अंदर ही उनका अंतिम संस्कार किया जाये पर बहार भीड़ केे वजह से ये प्लान कैंसिल कर दिया इस डर से कि अगर जेल केे अंदर धुआँ उरते देखा तो भिड़ भड़क सकती है) फिर उनके शरीर को..........☹☹ टूकरे-टूकरे करके एक बोरे मे भर केे जैसे किसी कूड़े को फेंकते हैं वैसे उन्हें ट्रक में फेका गया उनको सतलज नदी केे पास लेके जाया गया तब तक रात केे 10 बज गए थे नदी केे पास उन्हें केरोसिन तेल धाल केे ही जलाया जाने लगा भिड़ ने आग देख केे हमला बोल दिया भिड़ को अपनी तरफ आते देख केे उनकी अध जले टुकरो को पानी में फेक केे भाग गए..........

आपको और कुछ जानना हो तो बोल दो भारत

माता और उनके लालो केे बारे में मुझे सब पता है

Explanation:

इंकलाब जिंदाबाद

Similar questions