Social Sciences, asked by maahira17, 1 year ago

शहर में बहुत सारे लोग घरेलू नौकरों की तरह काम करते हैं और दूसरे के घरों को साफ रखते हैं। उसी तरह बहुत से लोग नगर निगम के लिए काम करते हैं और शहर को साफ-सुथरा रखते हैं। इसके बावजूद जिन बस्तियों में वे रहते हैं, वहाँ काफी गंदगी होती है। इसका कारण यह है कि इन बस्तियों में पानी एवं सफाई की सुविधा विरले ही होती है। नगर निगम इसके लिए अक्सर बस्तीवासियों को ही दोषी ठहराती है कि जिस जमीन पर वे गरीब लोग अपना मकान बनाते हैं वह उनकी नहीं होती और न ही वे सरकार को कोई कर देते हैं। जबकि मध्यवर्ग के रिहायशी इलाकों में पार्क बनाने, गलियों में रोशनी की व्यवस्था करने और नियमित कूड़ा जमा करने आदि के काम पर जितना नगर निगम खर्च करता है, उसकी तुलना में वहाँ रहने वाले लोग बहुत कम कर देते हैं। पाठ में भी आपने पढ़ा है कि नगर निगम को संपत्ति कर से कुल 25-30 प्रतिशत ही आय होती है।
क्या आपको लगता है कि निगम को बस्तियों की सफ़ाई पर ज्यादा खर्च करना चाहिए? यह क्यों महत्त्वपूर्ण है? और यह क्यों जरूरी है कि शहर में नगर निगम जो सुविधाएँ धनी व्यक्तियों को मुहैया कराता है वही गरीबों को भी मिले?

Answers

Answered by nikitasingh79
2

नगर के अधिकांश गरीब लोग बस्तियों में रहते हैं और यह लोग अमीर घरों में घरेलू काम करने के लिए जाते हैं। वे नगर निगम को सभी कर भी देते हैं । इसलिए नगर निगम को बस्तियों की सफाई पर अधिक धन खर्च करना चाहिए। अगर इनकी बस्तियों में सफाई नहीं होगी तो यह अस्वस्थ होंगे और वे बीमारियों को उन जगहों पर पहुँचा सकते हैं जहाँ वे काम करने जाते हैं और समाज के सभी वर्गों में बीमारियाँ फैला सकते हैं।

नगर निगम का कर्तव्य है कि वह धनी व्यक्तियों तथा गरीबों को एक समान सुविधाएं प्रदान करें। इसका कारण यह है कि धनी और निर्धन दोनों समान है।

आशा  है कि यह उत्तर आपकी अवश्य मदद करेगा।।।।

 

इस पाठ  (नगर प्रशासन) के सभी प्रश्न उत्तर :  

https://brainly.in/question/15715557#

 

इस पाठ से संबंधित कुछ और प्रश्न :

नगर निगम अपने काम के लिए धन कहाँ से प्राप्त करता है?

https://brainly.in/question/15715728#

चर्चा कीजिए :

नीचे दिए गए चित्रों में कूड़ा इकट्ठा करने एवं उसको ठिकाने लगाने की विभिन्न विधियों को देखें।

चित्र 1 चित्र 2

(क) आपके विचार से कौन-सी विधि कूड़े का निपटारण करने वाले व्यक्ति के लिए सुरक्षित है?

(ख) पहले चित्र में कूड़ा इकट्ठा करने का जो तरीका दिखाया गया है उसमें क्या-क्या जोखिम है?

(ग) आप क्या सोचती हैं कि जो लोग नगर निगमों में काम करते हैं उनके पास अपने कूड़े के निपटारण की व्यवस्थित सुविधाएँ क्यों नहीं हैं?

https://brainly.in/question/15715853#

Answered by Anonymous
3

Answer:

शहर में बहुत सारे लोग घरेलू नौकरिया करते हैं इसका अर्थ है गरीब लोग अमीर घरों मैं जाकर घरेलू नौकरिया करते हैं । और उन घरों को साफ रखते हैं । उसी तरह वह लोग उसी नगर निगम के कामकाज भी करते हैं । शहर को साफ-सुथरा रखने में उनका भी योगदान है । इसके बावजूद वह सारे लोग जिस बस्ती में रहते हैं वह बहुत गंदा है । इसका कारण है वहां पर पानी और अन्य प्रकार के साधन बहुत कम पहुंच पाते हैं ।क्षनगर निगम इसके लिए अक्सर बस्तीवासियों को ही दोषी ठहराती है कि जिस जमीन पर वे गरीब लोग अपना मकान बनाते हैं । वह उनकी नहीं होती और न ही वे सरकार को कोई कर देते हैं।

Explanation:

जो लोग अपनी मजबूरी में बड़े घरों का काम करते हैं अथवा बड़े घरों को साफ सुथरा रखते हैं और नगर निगम के में काम करते हैं । इसके बदले में उन्हें अपनी जीविका मिलती है फिर भी उनकी बस्तियां गंदी है । इसका कारण है लापरवाही । रिहायशी इलाकों में पार्क बनाने, गलियों में रोशनी की व्यवस्था करने और नियमित कूड़ा जमा करने आदि के काम पर जितना नगर निगम खर्च करता है, उसकी तुलना में वहाँ रहने वाले लोग बहुत काम कर देते हैं ।

Similar questions