Hindi, asked by karamvirsingh7p7bwae, 1 year ago

शहर में बढ़ती गंदगी की शिकायत करते हुए किसी दैनिक पत्र को संपादक को पत्र

Answers

Answered by nandita7gowda
37

Explanation:

hope it will help you...................

Attachments:
Answered by hemantsuts012
7

Answer:

Concept:

कागज के माध्यम से समाचारों का आदान प्रदान करना ही पत्र लेखन कहलाता है। प्राचीन समय में पत्र लेखन का प्रचलन बहुत अधिक था, फिर चाहे पत्र औपचारिक हो या अनौपचारिक दोनों ही स्तिथी में कागज में लिखे जाने वाले पत्रों का उपयोग किया जाता था।

Find:

शहर में बढ़ती गंदगी की शिकायत करते हुए किसी दैनिक पत्र को संपादक को पत्र

Given:

शहर में बढ़ती गंदगी की शिकायत करते हुए किसी दैनिक पत्र को संपादक को पत्र

Explanation:

सेवा में,

मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी.

नगर निगम,

दिल्ली

दिनांक : 6-06-2022

विषय - शहर में बढ़ती गंदगी की शिकायत करते

मान्यवर,

सविनय निवेदन यह है कि मैं अपने क्षेत्र विकास पुरी का निवासी हूँ। मैं अपने मोहल्ले मे फैली गंदगी की ओर आपका ध्यान आकर्षित करना चाहता हूँ। हमारे क्षेत्र में जगह- जगह कूड़े के ढेर लगे है। लोगों के लिए बदबू के कारण सांस लेना कठिन हो गया है नालियों का पानी सड़को पर फैला है। चारों ओर मक्खी - मच्छरों का बोल बाला है। बीमारियाँ फैल रही है। कई बार शिकायत करने पर भी कोई प्रभाव नही हुआ। आपसे अनुरोध है कि हमारे मोहल्ले की सफाई के लिए कर्मचारियों को निर्देश दें। जिससे हमें इस समस्या से मुक्ति मिल सके आपकी अति कृपा होगी ।

धन्यवाद।

#SPJ2

Similar questions