Hindi, asked by singhashu7221, 1 month ago

'शहरों में पेयजल समस्या' विषय पर एक फीचर लिखिए। ​

Answers

Answered by bhatiamona
1

'शहरों में पेयजल समस्या' विषय पर एक फीचर लिखिए। ​

'शहरों में पेयजल की समस्या आएदिन बढ़ती ही जा रही है | इसका मुख्य कारण यह है कि गाँव छोड़ अब लोग शहरों में रहने लगे है | शहरों की बढ़ती आजादी के कारण लोगों में पेयजल की समस्या हो रही है | आबादी के कारण में पेयजल के स्रोत और साधन नहीं बढ़ रहे, है |

   शहरों में लोग पानी के लिए लड़ते है | लोगों को पिने तक का पानी नसीब नहीं होता है | गर्मियों में लोग पानी के लिए तरस जाते है | शहरों में बड़े-बड़े उद्योगों के कारण नदियाँ , तालाब , आदि सब दूषित होते है | आज के समय में पेयजल एक बहुत बड़ी समस्या है |

इस समस्या को खंत करने के लिए हमें , पानी का सदुपयोग करना होगा | पानी को व्यर्थ प्रयोग करने से बचाना होगा | यदि हम आज पानी को बचा के रखेंगे , तभी हम हमारा आने वाला कल सुरक्षित होगा |

Similar questions