Hindi, asked by shalinijain297, 4 months ago

शहर में दंगा होने की स्थिति में क्या सावधानियां रखनी चाहिए​

Answers

Answered by khushbukumari09110
0

Answer:

डीएसपीकुलवंत बिश्नोई की अगुवाई में रविवार को पुलिस ने लघु सचिवालय में दंगों से कैसे निपटा जाए, इसकी रिहर्सल की। इस दौरान पुलिस कर्मियों ने लापरवाही बरती तो डीएसपी ने चेतावनी भी दी। उन्होंने कहा कि इस प्रकार असुरक्षित ढंग से दंगों के बीच जाने से वे घायल भी हो सकते हैं। इसलिए टीम के हर जवान को अपने बचाव के सलीके के साथ-साथ भीड़ को काबू करने का हुनर आना चाहिए।

उन्होंने पुलिस कर्मियों को बताया कि किस तरह भीड़ को पीछे करना है और किसी तरह खुद का बचाव करना है। इस रिहर्सल में पुलिस की दो टीमें बनाई गई थीं। जिसमें से एक टीम के पास लाठी डंडे दूसरी टीम के पास सुरक्षा कवच थे। वहीं पुलिस अधिकारियों द्वारा बचाव टीम पर पत्थरों से हमला करके देखा गया कि नरवाना की दंगा निरोधक टीम किस स्तर पर दंगों से निपटने के लिए तैयार है। डीएसपी कुलवंत बिश्नोई ने बताया कि किसी भी स्थिति में जब तक पुलिस का दबाव बन रहता है तो पुलिस हर तरह की कार्रवाई कर सकती है लेकिन जब पुलिस का एक भी जवान अपने आपको असुरक्षित समझकर पीछे हट जाता है तो इसका असर पूरी टीम पर पड़ता है। इसलिए इस टीम के हर जवान में आत्मविश्वास का होना बहुत ही जरूरी है। डीएसपी ने कहा कि इस तरह की रिहर्सल से पुलिस की सक्रियता बनी रहती है और पुलिस के जवानों को ऐसी रिहर्सलों के लिए वर्क आउट भी करना चाहिए।

नरवाना. दंगेके दौरान भीड़ से निपटने की रिहर्सल करते पुलिस के जवान।

जींद. पुलिसलाइन जींद में मौक ड्रिल करते पुलिस के जवान।

जींद |डीएसपी कप्तानसिंह डीएसपी परमजीत सिंह समोता के निर्देशानुसार में पुलिस लाइन जींद में इंस्पेक्टर परवीर कुमार ने आपातकालीन परिस्थितियों के दौरान दंगों जैसी स्थिति से निपटने के लिए तथा कानून एवं शां‍ति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस की दो कंपनी के जवानों से मॉक ड्रिल करवाई गई। मॉक ड्रिल के दौरान सभी जवानों द्वारा पूर्णत: अभ्यास किया गया। निरीक्षण के दौरान पुलिस जवानों को संबोधित करते हुए डीएसपी ने उनका हौसला बढ़ाया तथा दंगे के दौरान पथराव के समय सहनशीलता बनाए रखने तथा एकजुट रहकर ऐसी आपातकालीन स्थितियों से निपटने के गुर सिखाए। पुलिस जवानों ने मॉक ड्रिल के दौरान दंगा निरोधक अभ्यास भी किया। उन्होंने जवानों को संबोधित करते हुए कहा कि कठिन से कठिन परिस्थितियों में निडर रहकर संयम से असामाजिक तत्वों पर कड़ी निगरानी रखने मौजिज गणमान्य व्यक्तियों से संपर्क बनाकर कानून एवं शां‍ति व्यवस्था बनाएं रखने को कहा।

Similar questions