Hindi, asked by krishnab2212, 9 months ago

shaikh ayaz ne apne atmakatha me kis ghatna ka jirg kiya

Answers

Answered by bhatiamona
1

शेख अयाज़ ने अपनी आत्मकथा में किस घटना का जिक्र किया था :

शेख अयाज़ ने अपनी आत्मकथा में सिंधी भाषा घटना का जिक्र किया था , उन्होंने घटना में लिखा था , जब उनके पिता जी एक बारे कुएँ से नहाकर वापिस आए | वह जैसे ही भोजन ग्रहण करने के लिए बैठे और एक रोटी का टुकड़ा तोड़ा ही था | शेख अयाज़ ने जैसे ही देखा कि उनकी बाजु पर एक काला च्योंटा रेंग रहा था। शेख अयाज़ के पिता भोजन छोड़ कर उठ खड़े हुए , बोले मैं एक सदस्य को उनके घरवाले से बेघर कर दिया | मैं इसे उसके घर कुएँ में छोड़ने जा रहा हूँ |

शेख अयाज़ के पिता स्वभाव से अत्यंत दयालु और सहृदय व्यक्ति थे। वह जीवों के प्रति दया और प्रेम की भावना रखते थे | वह सभी जीव जन्तुओं से प्रेम करते थे | वह जीवन में किसी को दुःख नहीं पहुंचाना चाहते थे |

Similar questions