Science, asked by gugu9461, 1 year ago

शकुन्तला देवी कृत रचना है
(अ) सन विद नंबर्स
(ब) एस्ट्रोलॉजी फॉर यू
(स) पजल्स टू पजल्स
(द) ये सभी

Answers

Answered by yattipankaj20
0

Answer:

एस्ट्रोलॉजी फॉर यू

Explanation:

प्रश्न के अनुसार

शकुन्तला देवी कृत रचना एस्ट्रोलॉजी फॉर यू है

शकुंतला देवी ( ४ नवंबर १ ९ २ ९ - २१ अप्रैल २०१३) एक भारतीय लेखिका और मानसिक कैलकुलेटर थीं, जिन्हें "मानव कंप्यूटर" के रूप में जाना जाता था। उनकी प्रतिभा ने उन्हें 1982 में द गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के संस्करण में जगह दी।

शकुंतला देवी ने अपने बाद के वर्षों में कई पुस्तकें लिखीं, जिनमें उपन्यासों के साथ-साथ गणित, पहेली और ज्योतिष के बारे में ग्रंथ भी शामिल हैं। उन्होंने द वर्ल्ड ऑफ होमोसेक्सुअल किताब लिखी, जिसे भारत में समलैंगिकता का पहला अध्ययन माना जाता है। उन्होंने समलैंगिकता का सकारात्मक रूप से इलाज किया और इसे क्षेत्र में अग्रणी माना जाता है।

Answered by dk6060805
0

शकुंतला देवी को मानव कंप्यूटर कहा जाता था

Explanation:

  • उन्होंने ज्योतिष पर एक किताब भी लिखी है जिसका शीर्षक है ज्योतिष 'आपके लिए’
  • यह पुस्तक एक शौकिया ज्योतिषी बनने के लिए एक गाइड है। शकुंतला देवी ने बहुत ही सरल तरीके से राशियों, ग्रहों, क्षुद्र ग्रहों आदि के महत्व और प्रभाव को समझाया है।

शकुंतला देवी जिन्हें आम तौर पर “मानव कम्प्यूटर” के रूप में जाना जाता है. बचपन से ही शकुंतला देवी अद्भुत प्रतिभा की धनी एवं मेंटल कैलकुलेटर (गणितज्ञ) थीं. उनकी प्रतिभा को देखते हुए उनका नाम 1982 में ‘गिनीज़ बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स’ में भी शामिल किया गया.

  • एक लेखिका के रूप में उन्होंने कई किताबे लिखी, जिनमे कई उपन्यास भी शामिल है. साथ ही उन्होने गणित, पहेलियो और ज्योतिषशास्त्र के बारे में भी अपने लेखो में लिखा है.
  • साथ ही उन्होंने भारत में पनप रहे समलिंग कामुकता के बारे में भी लिखा.
  • उस समय समलिंग कामुकता के बारे किसी ने नही लिखा था, उस समय वह पहली महिला थी.
Similar questions