Hindi, asked by rai759285, 2 days ago

शमशेर की कविता के आधार पर गांव की सुबह की दो विशेषताएं लिखिए।
Answer in 30 words​

Answers

Answered by bhatiamona
0

‘शमशेर की कविता’ के आधार पर गाँव की सुबह का वर्णन : कवि गाँव की सुबह का वर्णन करते हुए कहता है कि सुबह का आकाश ऐसा प्रतीत होता है, जैसे मानो कोई नीला शंख हो। वातावरण में चारों ओर नवमी एवं पवित्रता दिखाई पड़ती है। सुबह-सुबह के आकाश को देखकर ऐसा लगता है कि जैसे राख से लीपा हुआ कोई चौका हो। जिस तरह गाँव में रात से चौके को लीप देते हैं और सुबह के समय हल्की सी नमी के कारण जिस रंग का दिखाई देता है, उसी तरह सुबह का आकाश भी ऐसे ही प्रतीत हो रहा है। ऐसे लग रहा है कि जैसे राख से कोई चौका लीप दिया हो।

Similar questions