शरीर के किसी अंग में अचानक रक्त-संचार रुक जाने से क्या-क्या परिस्थितियाँ
उत्पन्न हो सकती हैं?
Answers
Answered by
3
Answer:
शरीर के किसी अंग मैं अचानक रक्त संचार रुक जानें से निम्नलिखित परिस्थितियाँ उत्पन्न हो सकती है।
1. रक्त संचार रुक जानें से वह अंग सही रूप से काम करना बंद कर देता है।
2.रक्त संचार रुक जानें से उस स्थान के रुके हुए खून मैं जहर फेल जाता है और उस अंग को काटने तक की नोबत भी आ जाती है।
Answered by
0
Answer:
इनमें प्रमुख हैं अचानक संवेदना शून्य हो जाना, चेहरे, हाथ या पैर में व विशेष रूप से शरीर के एक भाग में कमजोरी आ जाना, समझने या बोलने में दिक्कत होना, एक या दोनों आंखों की क्षमता प्रभावित होना, चलने में परेशानी, चक्कर आना और अचानक तेज सिरदर्द होना
Similar questions