Hindi, asked by rachitdel2567, 10 months ago

शरीर के विभिन्न अंगो से संबंधित मुहावरे के अर्थ सहित सूची बना

Answers

Answered by jayathakur3939
91

शरीर के विभिन्न अंगो से संबंधित मुहावरे

बाल भी बाँका न होना => मुहावरे का अर्थ => कुछ भी हानि न पहुँचना  =>मुहावरे का वाक्य में प्रयोग => जिसके ऊपर भगवान की कृपा होती है, उसका कोई बाल भी बाँका नहीं कर सकता।

आँखों का तारा होना  => मुहावरे का अर्थ =>   बहुत प्यारा  => मुहावरे का वाक्य में प्रयोग => आज्ञाकारी बच्चा माँ-बाप की आँखों का तारा होता है ।

अपने मुहँ मियाँ मिट्ठू बनना => मुहावरे का अर्थ => अपनी बड़ाई आप करना => मुहावरे का वाक्य में प्रयोग  => अपने मुहँ मियाँ मिट्ठू बनने वाले लोगो को समाज में इज्जत नही मिलती ।

ऊँगली पर नाचना  => मुहावरे का अर्थ =>  वश में करना  => वाक्य में प्रयोग => आपके अधीन  हूँ इसका मतलब यह नहीं की आप मुझे अपनी ऊँगली पर नचाते रहेंगे।

एक टांग  पर खड़ा रहना  => मुहावरे का अर्थ =>  काम करने के लिए  सदा तैयार रहना => मुहावरे का वाक्य में प्रयोग => जब तक बहन  की शादी संपन्न नही हुई, भूषण  एक टांग पर  खड़ा रहा।

एक हाथ से ताली न बजना  => मुहावरे का अर्थ =>  बिना सहयोग काम  का नहीं होना => वाक्य में प्रयोग => एक हाथ से  ताली नहीं बजती, गलती दोनों ने की है।

औधी खोपड़ी का होना  => मुहावरे का अर्थ => मुर्ख होना  => वाक्य में प्रयोग => उसे समझाना ही बेकार है, वह बिलकुल औधी खोपड़ी का इंसान है ।

घुटने टेक देना  => मुहावरे का अर्थ => हार मान लेना =>वाक्य में प्रयोग => भारत के  स्वतंत्रता आन्दोलन से परेशान होकर ब्रिटिश सरकार ने भारतीयों के आगे घुटने टेक दिए।

छाती पर  सांप लोटना => मुहावरे का अर्थ =>इर्ष्या होना  => मुहावरे का वाक्य में प्रयोग दुसरे की तरक्की देख कर उसकी छाती पर साँप लोटने लगा ।

ज़मीन पर पैर न रखना => मुहावरे का अर्थ => बहुत घमंड करना  => मुहावरे का वाक्य में प्रयोग => आजाद जी जब से मंत्री बने है, ज़मीन  पर पैर ही नही रखते।

अंग छूना => मुहावरे का अर्थ =>  कसम खाना => वाक्य में प्रयोग => मैं अंग छूकर कहता हूँ कि मैं आज के बाद नशा नहीं करूँगा।

अंग-अंग मुसकाना  => मुहावरे का अर्थ => बहुत प्रसन्न होना => मुहावरे का वाक्य में प्रयोग- क्रिकेट मैच जीतने के बाद भारतीय कप्तान का अंग-अंग मुस्काने लगा।

अंग-अंग टूटना  => मुहावरे का अर्थ => मुहावरे का वाक्य में प्रयोग- लगातार सात किलोमीटर तक चलने के बाद मेरा अंग-अंग टूट रहा है। अथवा लगातार सात किलोमीटर चलने के बाद मेरा अंग-अंग टूटने लगा।

अंग-अंग ढीला होना  => मुहावरे का अर्थ => बहुत थक जाना => मुहावरे का वाक्य में प्रयोग – इस पहाड़ पर चढ़ना तो बहुत मुश्किल था अभी तक मेरा अंग-अंग ढीला पड़ा है।

अंग भंग करना  =>  मुहावरे का अर्थ => किसी भाग को अलग करना/शरीर के किसी भाग को काट देना  =>वाक्य में प्रयोग – उनसे अकेले पंगा लेना उचित नहीं है, वे लोग किसी का भी अंग भंग करने से सोच विचार नहीं करते।

आँखों में धुल झोंकना  => मुहावरे का अर्थ => धोका देना  => मुहावरे का वाक्य में प्रयोग – अपने माता-पिता की आँखों में धुल झोंकना दुनिया का सबसे बड़ा पाप है।

आँख चुराना  => मुहावरे का अर्थ => किसी के सामने आने से कतराना  => मुहावरे का वाक्य में प्रयोग – जबसे सुमीत पर चोरी का आरोप लगा है उसके दोस्त उससे आँखें चुराने लग गए हैं।

आँख तरसना  => मुहावरे का अर्थ =>किसी को देखने का मन होना  =>मुहावरे का वाक्य में प्रयोग – तुम्हें देखने के लिए तो मेरी आँखें ही तरस गई थी।

आँखों का तारा  => मुहावरे का अर्थ => बहुत प्यारा  => मुहावरे का वाक्य में प्रयोग – सभी बच्चे अपने माता-पिता की आँखों के तारे होते हैं।

आँख उठाना  => मुहावरे का अर्थ => देखने का साहस करना  => वाक्य में प्रयोग => किसी की इतनी औकात नहीं जो हमारे ख़िलाफ आँख उठाकर देख सके।

कलेजा जलना  => मुहावरे का अर्थ => मन में गुस्सा होना  => वाक्य में प्रयोग => राम ने अपनी मेहनत से अपना कारोबार इतनी उंचाई पर पहुँचाया है कि आज अनेक कारोबारियों का कलेजा जलाता रहता है।

कलेजा ठंडा होना  => मुहावरे का अर्थ => मन शांत होना  =>वाक्य में प्रयोग => अपनी हार का बदला लेकर ही हमारा कलेजा ठंडा होगा।

Answered by pannurekha166
11

Answer:

written below-

Explanation:

बाल भी बाँका न होना - कुछ भी हानि न पहुँचना ...

आँखों का तारा होना- बहुत प्यारा ...

अपने मुहँ मियाँ मिट्ठू बनना- अपनी बड़ाई आप करना ...

ऊँगली पर नाचना- वश में करना ...

एक टांग पर खड़ा रहना- काम करने के लिए सदा तैयार रहना

#SPJ2

Similar questions