शरीर के विभिन्न अंगो से संबंधित मुहावरे के अर्थ सहित सूची बना
Answers
शरीर के विभिन्न अंगो से संबंधित मुहावरे
बाल भी बाँका न होना => मुहावरे का अर्थ => कुछ भी हानि न पहुँचना =>मुहावरे का वाक्य में प्रयोग => जिसके ऊपर भगवान की कृपा होती है, उसका कोई बाल भी बाँका नहीं कर सकता।
आँखों का तारा होना => मुहावरे का अर्थ => बहुत प्यारा => मुहावरे का वाक्य में प्रयोग => आज्ञाकारी बच्चा माँ-बाप की आँखों का तारा होता है ।
अपने मुहँ मियाँ मिट्ठू बनना => मुहावरे का अर्थ => अपनी बड़ाई आप करना => मुहावरे का वाक्य में प्रयोग => अपने मुहँ मियाँ मिट्ठू बनने वाले लोगो को समाज में इज्जत नही मिलती ।
ऊँगली पर नाचना => मुहावरे का अर्थ => वश में करना => वाक्य में प्रयोग => आपके अधीन हूँ इसका मतलब यह नहीं की आप मुझे अपनी ऊँगली पर नचाते रहेंगे।
एक टांग पर खड़ा रहना => मुहावरे का अर्थ => काम करने के लिए सदा तैयार रहना => मुहावरे का वाक्य में प्रयोग => जब तक बहन की शादी संपन्न नही हुई, भूषण एक टांग पर खड़ा रहा।
एक हाथ से ताली न बजना => मुहावरे का अर्थ => बिना सहयोग काम का नहीं होना => वाक्य में प्रयोग => एक हाथ से ताली नहीं बजती, गलती दोनों ने की है।
औधी खोपड़ी का होना => मुहावरे का अर्थ => मुर्ख होना => वाक्य में प्रयोग => उसे समझाना ही बेकार है, वह बिलकुल औधी खोपड़ी का इंसान है ।
घुटने टेक देना => मुहावरे का अर्थ => हार मान लेना =>वाक्य में प्रयोग => भारत के स्वतंत्रता आन्दोलन से परेशान होकर ब्रिटिश सरकार ने भारतीयों के आगे घुटने टेक दिए।
छाती पर सांप लोटना => मुहावरे का अर्थ =>इर्ष्या होना => मुहावरे का वाक्य में प्रयोग दुसरे की तरक्की देख कर उसकी छाती पर साँप लोटने लगा ।
ज़मीन पर पैर न रखना => मुहावरे का अर्थ => बहुत घमंड करना => मुहावरे का वाक्य में प्रयोग => आजाद जी जब से मंत्री बने है, ज़मीन पर पैर ही नही रखते।
अंग छूना => मुहावरे का अर्थ => कसम खाना => वाक्य में प्रयोग => मैं अंग छूकर कहता हूँ कि मैं आज के बाद नशा नहीं करूँगा।
अंग-अंग मुसकाना => मुहावरे का अर्थ => बहुत प्रसन्न होना => मुहावरे का वाक्य में प्रयोग- क्रिकेट मैच जीतने के बाद भारतीय कप्तान का अंग-अंग मुस्काने लगा।
अंग-अंग टूटना => मुहावरे का अर्थ => मुहावरे का वाक्य में प्रयोग- लगातार सात किलोमीटर तक चलने के बाद मेरा अंग-अंग टूट रहा है। अथवा लगातार सात किलोमीटर चलने के बाद मेरा अंग-अंग टूटने लगा।
अंग-अंग ढीला होना => मुहावरे का अर्थ => बहुत थक जाना => मुहावरे का वाक्य में प्रयोग – इस पहाड़ पर चढ़ना तो बहुत मुश्किल था अभी तक मेरा अंग-अंग ढीला पड़ा है।
अंग भंग करना => मुहावरे का अर्थ => किसी भाग को अलग करना/शरीर के किसी भाग को काट देना =>वाक्य में प्रयोग – उनसे अकेले पंगा लेना उचित नहीं है, वे लोग किसी का भी अंग भंग करने से सोच विचार नहीं करते।
आँखों में धुल झोंकना => मुहावरे का अर्थ => धोका देना => मुहावरे का वाक्य में प्रयोग – अपने माता-पिता की आँखों में धुल झोंकना दुनिया का सबसे बड़ा पाप है।
आँख चुराना => मुहावरे का अर्थ => किसी के सामने आने से कतराना => मुहावरे का वाक्य में प्रयोग – जबसे सुमीत पर चोरी का आरोप लगा है उसके दोस्त उससे आँखें चुराने लग गए हैं।
आँख तरसना => मुहावरे का अर्थ =>किसी को देखने का मन होना =>मुहावरे का वाक्य में प्रयोग – तुम्हें देखने के लिए तो मेरी आँखें ही तरस गई थी।
आँखों का तारा => मुहावरे का अर्थ => बहुत प्यारा => मुहावरे का वाक्य में प्रयोग – सभी बच्चे अपने माता-पिता की आँखों के तारे होते हैं।
आँख उठाना => मुहावरे का अर्थ => देखने का साहस करना => वाक्य में प्रयोग => किसी की इतनी औकात नहीं जो हमारे ख़िलाफ आँख उठाकर देख सके।
कलेजा जलना => मुहावरे का अर्थ => मन में गुस्सा होना => वाक्य में प्रयोग => राम ने अपनी मेहनत से अपना कारोबार इतनी उंचाई पर पहुँचाया है कि आज अनेक कारोबारियों का कलेजा जलाता रहता है।
कलेजा ठंडा होना => मुहावरे का अर्थ => मन शांत होना =>वाक्य में प्रयोग => अपनी हार का बदला लेकर ही हमारा कलेजा ठंडा होगा।
Answer:
written below-
Explanation:
बाल भी बाँका न होना - कुछ भी हानि न पहुँचना ...
आँखों का तारा होना- बहुत प्यारा ...
अपने मुहँ मियाँ मिट्ठू बनना- अपनी बड़ाई आप करना ...
ऊँगली पर नाचना- वश में करना ...
एक टांग पर खड़ा रहना- काम करने के लिए सदा तैयार रहना
#SPJ2