Sharad Purnima tyohar ke bare mein Charcha kijiye in hindi
Answers
Answer:
हिंदू धर्म ग्रंथों के अनुसार शरद पूर्णिमा कार्तिक मास के पहले पूर्णिमा को कहा जाता है । इसे शरद पूर्णिमा का नाम दिया गया है। इस दिन हिंदू धर्म ग्रंथों के अनुसार माना जाता है , कि चंद्र लोक से पृथ्वी लोक पर अमृत वर्षा होती है ।
भारतीय ज्योतिषियों के अनुसार शरद पूर्णिमा के दिन किसी भी खाने को छत पर रख दिया जाए ,विधिवत तो वह रात भर में जो भी अमृत बरसेगी । उस भोजन में समाहित होकर , उस भजन को अमृत बना देगी। और उसे भोजन को अमृत माना जाएगा । और इंसान को उस भोजन के खाने के पश्चात उसके थोड़े बहुत कष्ट लोग दुख दूर हो जाएंगे ।
कार्तिक मास के पहले पुणे में कोई शरद पूर्णिमा कहा जाता है ।और कार्तिक मास में ही राम प्रभु अपनी पत्नी एवं भाई के साथ अयोध्या लौटे थे ।इसी मास में भारत का सबसे पवित्र महापर्व छठ पूजा में मनाया जाता है ।इस माह को बहुत ही पवित्र माना जाता है। और इस माह के पहले पूर्णिमा को भी बहुत पवित्र माना जाता है। जिसे शरद पूर्णिमा करते हैं।