शरद कालीन अवकाश में मित्र को बुलाने हेतु निमंत्रण पत्र लिखिए।
Answers
Answer:
hahaha hahahah
शरद कालीन अवकाश में मित्र को बुलाने हेतु निमंत्रण पत्र लिखिए।
1318, न्यू शिमला,
शिमला|
दिनांक 19 जून , 2019
प्रिय अंशु ,
हेल्लो अंशु , मैं यहाँ कुशलपूर्वक हूँ और आशा करता हूँ कि, तुम भी अपने परिवार के साथ स्वस्थ होंगे। मित्र बहुत समय हो गया हमें मिले हुए| तुम तो जानते हो पिछले साल मैं तुम्हारे घर गर्मियों के अवकाश में आया था| मैं तुम्हें शरद कालीन अवकाश में बुलाने के लिए यह पत्र लिख रहा हूँ| तुम्हें जरुर आना है| हम घूमने चलेंगे| हमें बहुत समय हो गया हम सब दोस्त मिलकर कहीं गए नहीं| मैं तुम्हारे पत्र का इंतजार करूंगा| आशा करता हूँ तुम अवश्य आओगे| अपना ध्यान रखना जल्दी मिलेंगे|
तुम्हारा दोस्त ,
वंश |
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬ ▬▬ ▬▬
संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►
https://brainly.in/question/10131312
ग्रीष्मावकाश में किए गए सामाजिक कार्य का वर्णन करते हुए मित्र को पत्र लिख