Hindi, asked by harivermasharma9317, 1 year ago

Shashi mukh par ghoongat Dale which Alankar is this

Answers

Answered by bhatiamona
3

शशि मुख पर घूँघट डाले में कौन सा अलंकार है :

शशि मुख पर घूँघट डाले अंचल में दीप छिपाए में रूपक अलंकार है।

रूपक अलंकार में जब गुण की अत्यंत समानता के कारण उपमेय को ही उपमान बता दिया जाए यानी उपमेय ओर उपमान में भिन्नता दर्शायी नहीं जाती वह एक समान होते है, तब वह रूपक अलंकार कहलाता है।

एक वस्तु के बदले दूसरे को रखना अर्थात अभिन्न या एक कर दिया जाए। दूसरे शब्दों में उपमान को उपमेय पर आरोपित कर दिया जाए वहां रूपक अलंकार होता है।

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬ ▬▬ ▬▬

संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►

https://brainly.in/question/15673957

इन वाक्यों में कौन सा अलंकार है:-

1.' जथा पंख बिनु खग अति दीना'

2.'शब्द के अंकुर फूटे'

3. 'ऐ जीवन के पारावार'

4. 'हौले हौले जाती मुझे बांध निज माया से'​

Answered by impressiveinsaans
1

Answer:

answer is रूपक अलंकार

Explanation:

जब उपमान में उपमेय जोड़ दिया जाए तब वहां रुपक अलंकार होता है और शशि मुख में चंद्रमा और मुख दोनों एक हैं

Similar questions