शत्रु उस पर टूट पड़े। ( वाक्य शुद्ध कीजिए)
Answers
Answered by
0
सही प्रश्न :- शत्रु उस पर छूट पड़े । ( वाक्य शुद्ध कीजिए)
उतर :- शत्रु उस पर टूट पड़े ।
व्याख्या :-
वाक्य शुद्धि के कुछ नियम है :-
- सबसे पहले यदि कोई विराम चिन्ह है तो उसे देखो की सही जगह पर लगा है या नहीं l
- उसके बाद प्रयोग में हुए सभी शब्द देवनागरी लिपि में सही लिखे होने चाहिए l जैसे :- आर्शीवाद का शुद्ध शब्द आशीर्वाद होगा l
- वाक्य के अंत में पूर्ण विराम चिन्ह लगाना चाहिए और यदि प्रश्नवाचक वाक्य है तो "?" का प्रयोग करना चाहिए l
अत,
→ अशुद्ध वाक्य :- शत्रु उस पर छूट पड़े l
→ शुद्ध वाक्य :- शत्रु उस पर टूट पड़े ।
- यहां पर 'छूट' शब्द की जगह पर 'टूट' शब्द का प्रयोग होगा l
- छूट का अर्थ होता है दूर जाना या माफी l
- जबकि यहां पर किसी युद्ध या लड़ाई की बात हो रही है l
- टूट पड़ना का अर्थ होता है हमला करना l
इसलिए हम कह सकते है कि, " शत्रु उस पर टूट पड़े l" शुद्ध वाक्य होगा l
[ अगर प्रश्न पहले से ही यह दिया गया है कि, शत्रु उस पर टूट पड़े । तब यह वाक्य पहले से ही शुद्ध होगा l इसको हम शुद्ध नहीं कर सकते है l परंतु हम वाक्य को बहुवचन में बदल सकते है l तब हमारा शुद्ध वाक्य होगा :- शत्रु उन पर टूट पड़े । ]
यह भी देखें :-
वाक्य में से पुरुषवाचक सर्वनाम चुनिए उन्होंने शेरनी के मुंह में हाथ डालने की कोशिश की है
Unhon
Sherni
Hath
Koshish
https://brainly.in/question/40077522
Similar questions