sheetavkash par nibandh
Answers
Answer:
अल्मोड़ा। उत्तराखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ की यहां हुई बैठक में वक्ताओं ने शिक्षा विभाग द्वारा शीतकालीन अवकाश के दौरान सेवारत शिक्षकों का अनिवार्य प्रशिक्षण कराने का विरोध किया। उन्होंने प्रतिकर अवकाश के बदले भी शिविर में भाग लेने से इंकार कर दिया है। संघ ने दीर्घावकाश के दौरान प्रशिक्षण का बहिष्कार करने का एलान किया है।
उन्होंने कहा कि हर साल जनवरी के प्रथम दो सप्ताहों में प्रदेश के विद्यालयों में अवकाश रहता है। जिले में अन्य जिलों के शिक्षक कार्यरत हैं जो अवकाश के दौरान अपने घर चले जाते हैं। अवकाश के दौरान प्रशिक्षण कराना तर्क संगत नहीं है। जिला मंत्री जगदीश सिंह भंडारी ने कहा कि विभाग ने प्रशिक्षण की तिथि अभी घोषित नहीं की है लेकिन अवकाश के दौरान मास्टर ट्रेनर को प्रशिक्षण देना औचित्यपूर्ण नहीं है। डाइटों में आगामी 26 दिसंबर से जनवरी प्रथम सप्ताह तक मास्टर ट्रेनरों का प्रशिक्षण प्रस्तावित है। 27 दिसंबर से दीर्घवकाश है। उन्होंने कहा कि विभाग प्राथमिक और उच्च प्राथमिक स्कूलों में कार्यरत शिक्षकों का अनिवार्य प्रशिक्षण कराने की तैयारी कर रहा है। यदि विभाग प्रतिकर अवकाश देकर भी प्रशिक्षण शिविर में भागीदारी की बात करेगा तो संघ शिविर का बहिष्कार करेगा।