shikayat patra in hindi on dhavni pradushan
Answers
Answer:
heubdurjsjdhdusiskuehbfhciksc
Answer:
सेवा में,
श्रीमान नगर योजना अधिकारी,
अस्पताल के निकट, सोनीपत।
विषय : ध्वनि प्रदूषण के विरुद्ध शिकायत
महोदय,
सविनय निवेदन है कि नगर की मजदूर बस्ती बहुत घनी है। इसके आसपास कल-कारखानों की निरंतर वृद्धि होने से यातायात काफी बढ़ गया है। इससे यहाँ के निवासियों का जीवन दूभर हो गया है। धुएँ एवं कचरे के कारण यहाँ का वातावरण अत्यंत दूषित हो गया है। वाहनों के शोर एवं बार-बार बाधित होने वाले यातायात से जीवन बुरी तरह प्रभावित हो रहा है। ध्वनि प्रदूषण से बहरापन तथा धुएँ से आँख और श्वास के रोग पीड़ा पहुँचा रहे हैं। सारा दिन परिश्रम करने वाले बलिष्ठ मजदूरों का स्वास्थ्य दिन-प्रतिदिन क्षीण होता जा रहा है।
अतः आपसे सानुरोध प्रार्थना है कि यहाँ भविष्य में अन्य कल-कारखाने लगाने की अनुमति न प्रदान की जाए तथा यातायात के लिए बस्ती की सड़कों के स्थान पर बाहर सड़कों का निर्माण कराया जाए। आशा है, आप मेरी प्रार्थना पर ध्यान देकर इस दिशा में सार्थक प्रयास करने की कृपा करेंगे।
9 नवंबर, 2020
प्रार्थी
नंदिनी
Explanation:
Hope this helps you