Hindi, asked by durgendrapatel, 1 year ago

Shiv Mahila Ka 10 slogans?

Answers

Answered by Talentedhero74
0
शिव के जयकारे से आध्यात्मिक नगरी मे गुलाबबाग तब्दील हुआ। हर तरफ जय शिव जय शिव के गगनभेदी नारे लग रहे थे। व्यवसायी मंडी होने के कारण गुलाबबाग को लक्ष्मी नगरी भी कहा जाता है। शुक्रवार को यह लक्ष्मी नगरी पूरी तरह आध्यात्मिक नगरी मे तब्दील हो गया। मंदिर की सजावट और दुधिया रोशनी से पूरा गुलाबबाग चकाचौंध रहा। गुलाबबाग के सोनौली चौक पर अवस्थित नवनिर्मित सार्वजनिक शिव मंदिर में प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर शोभायात्रा निकाली गई। उधर मंदिर में बनारस के सिद्ध पंडितों द्वारा मंत्रोउच्चारण के साथ साथ श्रद्धालु भक्ति में लीन रहे। शोभायात्रा नवनिर्मित शिव मंदिर परिसर से निकल कर रेलवे ओवर ब्रिज तक पहुंचकर पुनः वापस होकर गुलाबबाग जीरोमाइल से बागेश्वरी चौक होते हुए शिव मंदिर प्रांगण पहुंचा। उसके बाद भक्तों के बीच प्रसाद का वितरण किया गया। संध्या के समय नृत्य नाटिका के द्वारा भक्ति जागरण का आयोजन किया गया जिसमें सैकड़ो की संख्या मे महिला पुरुष श्रद्धालुओ ने हिस्सा लिया। सार्वजनिक शिव मंदिर कमिटी के अलावे अन्य धार्मिक संगठन, युवा संगठन के साथ-साथ महिला श्रद्धालुओं के देख रेख के लिए बालिका कब्बडी संघ के लड़कियों की भागीदारी रही। सार्वजनिक शिव मंदिर कमिटी के सचिव सुरेन्द्र भगत ने बताया कि शनिवार को प्रतिमा की स्थापना की जाएगी। उसके बाद महाप्रसाद का वितरण होगा। उन्होंने ने बताया कि सावन की हर सोमवार को सौरा नदी से जल भर कर सार्वजनिक शिव मंदिर गुलाबबाग में भगवान शिव के प्रतिमा पर जलाअभिषेक किया जाएगा। यह जलाभिषेक सावन के पहले सोमवार से शुरू हो जाएगा।
Similar questions