short application on chote bhai ko Puraskar Milne par Badhai Patra likho for class 5th
Answers
Answer:
सेक्टर 2 विकास नगर,
शिमला|
दिनांक 19 जून , 2019
प्रिय छोटे भाई,
अनूप आशा करता हूँ तू ठीक होगा । सबसे पहले तो मैं तुम्हें ज्ञान प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार मिलने के लिए तुम्हें बधाई देना चाहता हूँ। यह सुनकर हम सब को बहुत प्रसन्नता हुई और गर्व भी महसूस हो रहा है तुमने प्रथम स्थान प्राप्त किया | आशा है आगे भी तुम इसी प्रकार सफलता प्राप्त करोगे और अपना ख्याल रखना ।
तुम्हारा बड़ा भाई,
रोनित |
Answer:
बडे भाई को पुरस्कार मिलने की सूचनादेने के लिए पत्र लिखे. मैं यहाँ कुशलतापूर्वक हूँ। ... यह पुरस्कार मेरे लिए बहुत महत्व रखता है। मैंने पूरे वर्ष बिना कोई अवकाश लिए अपना सत्र पूरा किया था। अपने हर विषय में पूरी ईमानदारी से परिश्रम किया और अच्छे अंक प्राप्त किए। तुम्हारा बड़ा भाई , विक्रांत