Short birthday invitation letter in hindi
Answers
2094/155, गणेश पूरा
त्रि नगर, दिल्ली
20 जुलाई, 2015
प्रिय अंकिता,
सप्रेम नमस्कार।
कल ही तुम्हारा पत्र मिला, जिसे पढ़कर बहुत प्रसन्नता हुई कि तुम इस बार कक्षा में प्रथम आई हो।
आशा करती हूँ कि तुम कुशल होगी। मैं यह पत्र तुम्हें अपने जन्मदिन के समारोह पर निमंत्रित करने के लिए लिख रही हूँ जैसा कि तुम्हें मालूम है कि 14 अगस्त को मेरा जन्मदिन हैं, इस बार मेरे माता-पिता ने एक छोटे से सामारोह का आयोजन किया है। कार्यक्रम शाम को 4 बजे शुरू होगा, 5 बजे केक काटा जायेगा उसके बाद कुछ मौज मस्ती के बाद रात्रि 8 बजे डिनर का प्रबंध किया गया हैं । मैं आशा करती हूँ तुम जरूर आओगी। अपने भाई अमन को भी साथ जरूर लाना। मैं बेसब्री से तुम्हारा इंतज़ार करूँगी।
अपने माता-पिता को मेरा प्रणाम कहना व अमन को प्यार।
तुम्हारी सखी
नेहा
Hope it is helpful. ....
Please mark me as brainliest
please mark my answer as brainliest