Hindi, asked by ggjvgjjj9761, 1 year ago

short essay on eagle in hindi

Answers

Answered by kdipanshu972
2
बाज़ एक बहुत तेज़ शिकारी है जो पल भर में ही आकाश की गहरी उचाई से शिकार करता है। बाज आकाश में बहुत उंचा उड़ता है और यह तकरीवन आकाश में 12000 फीट की उंचाई तक उड़ान भर सकता है। बाज़ आसमान में 210 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार से उड़ सकता है। बाज की नज़र बहुत तेज़ होती है यह अपने शिकार को 5 किलोमीटर की दूरी पर भी देख लेता है।

बाज (Eagle) अपनी तेज़ नज़र से रुकावटों की परवाह ना करते हुए एक ही झपटे में अपने शिकार को पंजे में पकड़ लेता है। बाज़ अपना शिकार ख़ुद करता है वह गिद्ध की तरह दुसरे मरे हुए जीवों को नहीं खाते। मादा बाज़ 1 से लेकर 3 अंडे देती है और बाज़ 34 से 36 दिनों तक अंडों पर बैठती है जिसके बाद अंडों में से बच्चे बाहर निकल आते हैं। मादा बाज़ जब अंडों पर बैठती है तो नर बाज़ उसके लिए भोजन का प्रबंध करता है वह उसके लिए शिकार कर लाता है। बाज़ का मुख्य भोजन चूहे , मेंढक , मछली आदि होता है।
Similar questions