Hindi, asked by jbvbjkhhh4220, 1 year ago

Short essay on internet advantages and disadvantages in hindi

Answers

Answered by Brainlygirl123
1

Answer:दुनिया में जितनी भी Internet Technology होती है. उन सभी के कुछ ना कुछ लाभ होते हैं और कुछ ना कुछ हानि भी होते हैं. ठीक उसी प्रकार इंटरनेट के भी कुछ लाभ यानी उसके कुछ फायदे और कुछ हानि यानी उसके कुछ नुकसान है.तो चलिए दोस्तों मैं आपको इन सब के बारे में थोड़ा विस्तार में बताता हूं.

इंटरनेट के फायदे-Advantages of Internet

हम इंटरनेट के जरिए बहुत कुछ कर सकते हैं. यदि इंटरनेट का सही इस्तेमाल किया गया तो इसके बहुत सारे फायदे हैं.जैसे कि हम इसका इस्तेमाल कम्युनिकेशन (communication) ,ऑनलाइन सर्विसेस  (online services), एंटरटेनमेंट(entertainment) लर्निंग(learning) और बहुत तरीके के इसके फायदे हैं. तो चलिए दोस्तों इन सबके बारे में विस्तार से जानते हैं.

इंटरनेट के जरिए से हम दुनिया के किसी भी कोने में उपस्थित लोगों से बहुत ही कम पैसे में बातचीत कर सकते हैं.उनके साथ अपना डाटा शेयर कर सकते हैं और वह डाटा कुछ भी हो सकता है टेक्स्ट(text), ऑडियो(audio),  वीडियो(video) आदि.

हम अपने से दूर बैठे लोगों के साथ वीडियो कॉलिंग(video calling) भी इंटरनेट के जरिए कर सकते हैं.

इंटरनेट के जरिए हम ऑनलाइन सर्विस(online service) का फायदा ले सकते हैं. जैसे कि ऑनलाइन शॉपिंग(online shopping), नेट बैंकिंग(net banking),नौकरी की खोज. टिकट बुक(ticket booking) करना आदि चीजें हम घर बैठे बहुत ही कम वक्त में कर सकते हैं.

इंटरनेट एक अनलिमिटेड इनफार्मेशन(unlimited information)का source है. जिसमें हम किसी भी चीज के बारे में ढूंढ सकते हैं और उसके बारे में बहुत सारी जानकारी पा सकते हैं.

हम किसी भी प्रश्न का उत्तर इंटरनेट के माध्यम से जान सकते हैं.(Google Search)

इंटरनेट के माध्यम से हम अपना इंफॉर्मेशन ईमेल(email) के द्वारा शेयर कर सकते हैं.

आजकल बहुत सारे सोशल नेटवर्किंग साइट्स(social networking sites) जैसे Facebook ,WhatsApp,Twitter,Instagram आदि चीजों का इस्तेमाल किया जाता है.

Internet के जरिए हम खुद के मनोरंजन के लिए वीडियो देख सकते हैं,गाना डाउनलोड कर सकते हैं, ऑनलाइन गेम्स खेल सकते हैं.मनोरंजन का एक नया जरिया बन चुका है इंटरनेट.

इसी Network of Network यानि  internet के जरिए हम आज कल ऑनलाइन क्लास(online classes) भी कर सकते हैंऔर किसी particular विषय के ऊपर अपना रिसर्च(research) भी कर सकते हैं.

इस Technology के जरिए से हम अपना वक्त का बचत कर सकते हैं और अपना डिजिटल लाइफ बना सकते हैं.

इंटरनेट का नुकसान -Disadvantage of Internet

चलिए दोस्तों मैं आपको इंटरनेट के हानि यानी उसके नुकसान के बारे में विस्तार से बताता हूं.

इंटरनेट के जरिए कोई भी आपका डाटा आपके कंप्यूटर से चुरा सकता है और कंप्यूटर में वायरस(virus) भी इंटरनेट के द्वारा ही होता है जिससे आपका कंप्यूटर बहुत स्लो(slow) हो जाएगा और आपको अपना कंप्यूटर चलाने में बहुत दिक्कतें आएंगी.

इंटरनेट के जरिए बहुत सारे गलत इंफॉर्मेशन भी लोगों तक पहुंच जाता है कोई भी कुछ भी इंफॉर्मेशन शेयर कर देता है‌.(Viral Content)

जिस प्रकार मैंने बोला कि इंटरनेट हमारा वक्त बचाता है उसी प्रकार अगर हमें इसकी आदत पड़ जाएगी तो यह हमारा वक्त बर्बाद भी कर सकता है.

सोशल नेटवर्किंग साइट्स (social networking sites) का भी लोगों द्वारा बहुत ही गलत इस्तेमाल किया जाता है.उसमें लोग कभी-कभी किसी की भी तस्वीर छोड़ देते हैं जो की बहुत गलत है.

बहुत सारे हैकर्स(hackers) होते हैं जो कि हमारे कंप्यूटर को बहुत नुकसान पहुंचाते हैं.ऑनलाइन गेम्स वगैरा से हमारे कंप्यूटर के डाटा चुरा लेते हैं.

छोटे बच्चों पर इंटरनेट का बहुत ही बुरा असर पड़ता है .बच्चे पढ़ाई पर ध्यान न देकर इंटरनेट पर अपना वक्त ज्यादा बिताते हैं. जो कि उनके मानसिक स्थिति को हानि पहुंचाता है.इससे बच्चों के पढ़ाई परअसर पड़ता है.

इंटरनेट आने के कारण लोगों की सोचने की क्षमता कम होती जा रही है. क्योंकि इंसान को जब भी किसी चीज के बारे में जानकारी चाहिए रहता है वह जानकारी तुरंत इंटरनेट पर सर्च करने से Google द्वारा मिल जाता है.

(shorten it if you want ;)


Brainlygirl123: please make it brainliest!!!! ;)
Similar questions