Math, asked by adarshjhariya3879, 11 months ago

Short Essay On Rani Lakshmi Bai In Hindi

Answers

Answered by AdorableMe
27

रानीलक्ष्मी बाई को झांसी की रानी के नाम से भी जाना जाता है, जो उत्तर प्रदेश में झांसी जिले की रानी थीं। उनका जन्म 19 नवंबर, 1828 को वाराणसी में हुआ था और उनके माता-पिता ने उनका नाम मणिकर्णिका रखा था।

उसका विवाह झाँसी के राजा, राजा गंगाधर राव से हुआ था और 1851 में दामोदर राव नाम का एक बेटा था। 4 महीने में दुखी होकर उसका बेटा गुजर गया और उसने राजा गंगाधर के साथ अपने चचेरे भाई के बेटे को गोद लिया और उसका नाम दामोदर राव रखा।

रानी लक्ष्मीबाई को अंग्रेजों के खिलाफ 1857 के विद्रोह का चेहरा माना जाता था। उनकी वीरता और साहस ने ब्रिटिश सरकार को बहुत कठिन समय दिया।

Similar questions