Hindi, asked by bharatsahu2408, 1 year ago

Short essay on vigyan ke chamatkar in hindi

Answers

Answered by rohan232
45
here is ur answer..

I hope if helps u plzz mark brainliest
Attachments:
Answered by KrystaCort
51

विज्ञान के चमत्कार।

Explanation:

विज्ञान ने मानव जीवन को बहुत सरल बना दिया है। विज्ञान के चमत्कारों द्वारा ही मनुष्य हर मुश्किल चीज को बड़ी आसानी से कर पा रहा है ।विज्ञान ने मानव के लिए ऐसी अनेकों सुविधाएं उपलब्ध करवाई है जो वह कभी सोच भी नहीं सकता था। विज्ञान ने मानव विकास में बहुत सहायता की है विज्ञान के बिना आज का जीवन गुजारना असफल है।

विज्ञान के चमत्कार को अनेकों क्षेत्रो में देखा जा सकता है जैसे यातायात, आवास ,मनोरंजन ,उद्योग ,कृषि, चिकित्सा आदि में। विज्ञान के चमत्कार द्वारा हमें इंटरनेट प्राप्त हुआ जिसे हम घर बैठे अपना सारा काम कर सकते हैं। विज्ञान ने स्मार्टफोन का चमत्कार किया जिससे हम घर बैठे अपने रिश्तेदारों से संपर्क कर सकते हैं और  वीडियो कॉल कर सकते हैं। फ़ोन और कंप्यूटर से हम ई-मेल, पानी का बिल, बिजली का बिल आदि भर सकते है।  

मनोरंजन के लिए रेडियो ,टेलीविजन ,कंप्यूटर आदि भी अविष्कार विज्ञान का ही चमत्कार है। यातायात के लिए जहाज ,हेलीकॉप्टर ,मेट्रो ,बाइक,बस आदि का आविष्कार भी  विज्ञान के चमत्कार का ही उदहारण है। यदि विज्ञान ना होता तो हमारा जीवन व्यतीत करना काफी कठिन हो जायेगा । विज्ञान ने हमारी सब जरूरतों को पूर्ण किया है।

ऐसे और निबंध पढ़ने के लिए दिए गए लिंक को खोलें

समय अनमोल है या समय का सदुपयोग समय - पर निबंध लिखें

brainly.in/question/9117738

Similar questions