Hindi, asked by ratannakum9315, 1 year ago

Short poem on negative effects of social media in hindi

Answers

Answered by swiftangel90
22

सोशल मीडिया का जाल चारों तरफ छाया है,


लोगों को attract करने के लिये नये-नये

features लाया है।

कहीं status तो कहीं filters का मोह माया है।

आलम ऐसा है जनाब कि सोते-जागते सिर्फ इसका ही

ख्याल आया है।

कितने like, कितने comment, कितना engagement पाया है।

इसी से दिन शुरू और इसी में रात बिताया है।

एक notification की रिंग सुन कर

सबकुछ छोड़कर दौड़ा आया है,

एक आस लगी होती है,शायद like कोई बढ़ाया है,

या comment किसी का आया है।

इन उल जलूल के कामों में अपना दिमाग लगाया है।

अलग अलग pose में ढेरों फोटों खिंचाया है।

इस bubble reputation* के चक्कर में

ना जाने कितना समय गवाया है।

अब तुम्हे खुद को समझाना होगा,

अपने दिमाग को लगाना होगा।

इस फालतू के चक्कर से बाहर निकलना होगा

इनकी सच्चाई को जानना और

सामने आए रिजल्ट को मानना होगा।

क्या आपने कभी सोचा कि ये जो सोशल नेटवर्किंग

कंपनियां आपसे एक भी पैसा नही लेतीं,

तो अपने employee को salary कहाँ से देतीं ?

क्या आपने कभी गौर किया है कि जो छोटे छोटे ads

आपको बहुत भाते हैं,

आपके मन को कैसे पढ़ जाते हैं,

जो आपको पसंद हो वही stuff दिखाते हैं।

मतलब कुछ तो लोचा है,

जिसके बारे में आपने अभी तक नही सोचा है।


ये जो आप क्या खाया,कहाँ गया, क्या महसूस किया एक एक चीज बताते हो

उसका ये सब कच्चा चिट्ठा बनाते हैं

और उसको मार्केटिंग कंपनी को बेच कर

पैसा खूब कमाते हैं।


मतलब कहने को तो ये free services देते हैं

लेकिन असल में ये आपको ही as a service लेते हैं।



हम भूल जाते हैं ना जाने कितनी बार

हैकर्स ने इनकी privacy पर सेंध मारा है।

हमारे private data को खुले market में उछाला है।

कभी इनके develors ने अपनी गलती मानी

तो कभी हमें ही दोषी ठहराया है।



अभी सामने आए एक रिपोर्ट ने दावा किया,

अमेरिका में हुए चुनाव में सोशल मीडिया के जरिये brain wash का खुलासा किया।


फिर भी हम घर वालों से गुस्सा होकर,इन पर घंटों समय बिताते हैं,

जिन्हें हम जानते नही, पहचानते नही उनके रूठे होने पर comment में सांत्वना दिखाते हैं।


वह दोस्त जो सामने आने पर पहचानता नहीं,उसका भी मैंने love react देखा है

तो ऐसे रिश्ते की क्या अहमियत, जो सिर्फ एक धोखा है।


मैं सोशल मीडिया के खिलाफ नही हूँ

बस इतना ही कहना चाहता कि किसी भी चीज की

अति हानिकारक होता है

और सही से इस्तेमाल लाभदायक सिद्ध होता है।


तो दोस्तों आज से ही सोशल मीडिया का अत्यधिक इस्तेमाल करना छोड़ दो,

अपने जिंदगी को किसी अच्छे काम की तरफ मोड़ दो।


Bubble Reputation :- क्षणिक प्रतिष्ठा


कुछ और ज्ञानवर्धक पोस्ट जो आपको पढ़ने चाहिये


आपको आज ही टीवी देखना क्यों छोड़ देना चाहिये?4 Big Reason

मेरे प्यारे विद्यार्थी भाईयों अगर आपको यह कविता (Poem on social media in hindi ) पसंद आया तो इसे अपने सभी दोस्तों को शेयर करो जो सोशल नेटवर्किंग साइट का कीड़ा है।हमेशा बेवजह इस पर अपना समय बर्बाद करता है।जिससे वह भी सोशल मीडिया के addiction से बच सके।


अगर आपका कोई सवाल या सुझाव हो तो नीचे कमेंट में पूछ सकते हैं।

या हमें [email protected] पर मेल भी कर सकते हैं।


धन्यवाद।

Similar questions