Hindi, asked by minalb2004, 1 year ago

Shyama ka parichay from sandeh... At least 50 words.... Plz... It's urgent....

Answers

Answered by KyloRen314
1

श्यामा एक विधवा है जिससे रामनिहाल को प्रेम हो‌ गया था। मगर श्यामा अपने जीवन को बहुत सात्विक तरह से व्यतित करती थी।


minalb2004: Thoda aur detail de na plz...
minalb2004: Plz na
Answered by krishna210398
0

Answer:

Shyama ka parichay from sandeh

Explanation:

जयशंकर प्रसाद द्वारा रचित संदेह कहानी मनुष्य के मनोविज्ञान पर आधारित है । विभिन्न पात्रों की मानसिक स्थिति को सुंदर एवं प्रभावपूर्ण ढंग से व्यक्त किया है । मनुष्य परिस्थितियों के आधार पर, अन्य व्यक्तियों के हाव-भाव, संवाद के आधार पर अपनी एक सोच निश्चित कर लेता है, जो कभी कभी संदेह का रूप धारण कर लेती है और मनुष्य मानसिक रूप से विक्षिप्त जैसा हो जाता है । यह संदेह भविष्य में मानसिक रोग का कारण भी बन सकता है, अस्थाई संदेश को दूर करना भी नितांत आवश्यक है । कहानी के पात्र रामनिहाल एवं मनोहर बाबू दोनों संदेश से ग्रसित है अंत में श्यामा रामनिहाल का संदेश दूर करती है तथा अनुमान है कि रामनिहाल ने भी मनोरमा की सहायता कर उसके पति के मन में अपने प्रभु को अवश्य दूर किया होगा ।

कहानी का शीर्षक संदेश नितांत सार्थक एवं सटीक है। संपूर्ण कथा नाथू पात्र रामनिहाल तथा मोहनलाल के मन में उत्पन्न शक को लेकर ही आगे बढ़ता दिखयी देता है। राम निहाल को संदेह है कि मनोरमा उस पर मुफ्त है तथा वह स्वयं श्यामा पर। दूसरी ओर मोहन बाबू यह मान बैठे हैं कि बृजकिशोर उनकी संपत्ति पर अधिकार करना चाहते हैं, जिसमें उनकी पत्नी का चोरी-छिपे सहयोग है। | यह संदेश ही है जिस कारण उनके विचारों में असंतुलन की स्थिति पैदा होती है। कहानी के अंत में संदेह का निराकरण भी श्यामा द्वारा किया गया है । अतः शीर्षक उचित है ।

Shyama ka parichay from sandeh... At least 50 words.... Plz... It's urgent.

https://brainly.in/question/9199434

Shyama ka charitra chitran in sandeh

https://brainly.in/question/9195467

#SPJ2

Similar questions