Hindi, asked by surrendersingh989193, 6 months ago

Sikkim ke sangeet ke bare mein विस्तारपूर्वक likhen​

Answers

Answered by omikachourasiya09
1

Answer:

जेएनएन, गंगटोक/रंगपो : पर्यटन केंद्र के तौर पर प्रसिद्ध पहाड़ी राज्य सिक्किम के निवासियों संग सैलानियों ने गीत-संगीत के रंगारंग कार्यक्रमों के साथ नए साल का स्वागत किया। मंगलवार की देर रात तक लोगों ने विभिन्न होटलों में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों के साथ विभिन्न व्यंजनों का लुत्फ उठाया व छक कर शराब पी। शहर समेत जोरथांग, रंगपो आदि क्षेत्रों के निवासियों में भी नए वर्ष को लेकर बेहद उत्साह दिखा।

गंगटोक के कई होटलों में होटल प्रबंधन ने सैलानियों के मनोरंजन के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए। वहीं कुछ कैसिनो में कैबरे डांस भी आयोजित हुआ। लोगों ने विभिन्न पर्यटन स्थलों पर जाने को तरजीह दी। तो वहीं बड़ी संख्या में लोग अपने घरों व होटल के कमरों में कैद रहने के साथ ही सड़कों पर अलाव जलाकर मध्य रात्रि होने का इंतजार करते दिखे। घड़ी की सुइयां जैसे ही 12 के पार पहुंची, एक दूसरे को बधाई देने का सिलसिला शुरू हो गया। लोगों ने हाथ मिलाकर, तो कुछ ने गले लगाकर एक-दूसरे को नव वर्ष की बधाई दी। जोरथांग में भी नव वर्ष का स्वागत करने को क्षेत्रीय नागरिक भी बेहद उत्साहित दिखे। क्षेत्र के करफेकटार, घिरबिरेटार, रोल व त्रिवेणी समेत विभिन्न पर्यटन स्थलों पर लोगों की अच्छी खासी भीड़ देखी गई।

Explanation:

plzz Mark me brainlist

and

thanks me

Similar questions