Hindi, asked by ginnichopra123, 1 month ago

siksha me khel-kood ka mehtav

Answers

Answered by Anonymous
1

खेल-कूद मनुष्य में साहस और उत्साह की भावना पैदा करते हैं। विजय तथा पराजय दोनों स्थितियों को खिलाड़ी प्रसन्नतापूर्वक स्वीकार करता है। खेल-कूद से शरीर में स्फूर्ति आती है, बुद्धि का विकास होता है तथा रक्त संचार बढ़ता है। खेलों में भाग लेने से आपसी मन-मुटाव समाप्त हो जाता है तथा खेल भावना का विकास होना है।

Answered by IxIitzurshizukaIxI
3

Answer:

शिक्षा में खेलों का महत्व निबंध इन हिंदी,शिक्षा में खेलों का महत्व निबंध,शिक्षा में खेल का महत्व,शिक्षा में खेल का महत्व in hindi,शिक्षा में खेल का महत्व लिखो,खेलकूद का महत्व पर निबंध,खेलकूद का महत्व,शिक्षा में खेल कूद का महत्व पर निबंध,खेल पर निबंध,खेल के महत्व पर निबंध,खेल कूद का महत्व के बारे में निबंध,खेलकूद का जीवन में महत्व,शिक्षा में खेल का महत्व पर निबंध,खेलकूद का महत्व निबंध,खेल nibandh,खेल के निबंध,खेलकूद निबंध,खेल का निबंध,खेल par nibandh,खेल लेखन,खेलकूद का निबंध,

शिक्षा मस्तिष्क को स्वस्थ बनाती है। इस प्रकार शिक्षा की सार्थकता व्यक्ति के शारीरिक, मानसिक, चारित्रिक और आध्यात्मिक विकास में निहित है।

सर्वविदित है कि स्वस्थ मस्तिष्क स्वस्थ शरीर में ही निवास करता है। स्वस्थ शरीर तभी सम्भव है, जब यह गतिशील रहे; खेलकूद, व्यायाम आदि से इसे पुष्ट बनाया जाए।

इसीलिए विश्व के लगभग प्रत्येक देश में स्वाभाविक रूप से खेलकूद और व्यायाम पाये जाते हैं।

Similar questions