Hindi, asked by ArindamDas1102, 1 year ago

Simple Sentence about a house

Answers

Answered by raghapriya
1
घर जैसी कोई सुंदर जगह नहीं होती वह दुनिया की सबसे खूबसूरत जगह होती है घर से हर इंसान का लगाव जुड़ा होता है। इसीलिए घर छोटा हो जा बड़ा सभी को अपने घर से बेहद प्रेम होता है। इसीलिए घर एक प्रतीक है प्यार का , देखभाल का और एक दुसरे के प्रति मेल -मिलाप की भावना का

मेरा घर (My House) बहुत सुंदर है। इसे मेरे दादा जी ने बनवाया था। मेरे घर में सभी बड़े प्यार से रहते हैं। मेरे घर के बाहर एक सुंदर छोटा सा बगीचा बना हुआ है। इस बगीचे में सुंदर -सुंदर फूल और हरी घास लगी हुई है इसके इलावा इस बगीचे में फलों के पेड़ भी लगे हुए हैं जैसे अमरुद का पेड़ और आम का पेड़। बगीचे के एक तरफ हम सब्जियां भी उगाते हैं।

हमारे घर में अनेक कमरे हैं सभी कमरे खुले और हवादार हैं इन कमरों में से एक पूजा घर भी है और एक छोटा सा पुस्तकालय भी है। मेरे दादा जी ने इस पुस्कालय में बड़ी ही सुंदर -सुंदर पुस्तकें हमारे पढ़ने के लिए रखी हुई हैं।
Answered by Rasika4321
0
I live on a house constructed with bricks.
Similar questions