Hindi, asked by swapnilswain888, 7 months ago

Sivananda centenary Boys'School Khandagiri, Bhubaneswar - 30
S.A-1 (2020 -21)
Class - 8th Sub - Hindi
Time - 1:30hr Full mark - 40

Name ____________________________
Class______ Roll No______Sec_____


सामान्य निर्देश :
निम्नलिखित निर्देशों को पढ़िए और अनुपालन कीजिए :
(i) प्रश्न -पत्र क, ख ,ग एवं घ खंड में विभाजित है ।
(ii)खंड क ,ख में अपठित गद्यांश ,व्याकरण प्रश्न है ।
(iii) खंड ग एवं घ ख॔ड में पाठ्य पुस्तक से संक्षिप्त प्रश्न दीर्घ उत्तर मुलक और रचनात्मक लेखन है ।
(iv) सभी प्रश्नों के उत्तर क्रमिक और शब्द सीमा के अंदर देना चाहिए ।

खंड़ - (क) अंक - (5)

1निम्न अनुच्छेद को पढ़कर प्रश्नों के उत्तर दीजिए ।
[1×5=5 ]
राजस्थान और आदिम वीर जातियों में विजयदशमी का त्यौहार शस्त्रास्त्रों की पूजा के रूप में भी मनाया जाता है । कहा जाता है कि पुराने भारतीय वीरगण अपने शस्त्र अस्त्र की पूजा करके वर्षा ऋतु के बाद इसी दिन विजय अभियान शुरू किया करते थे। इस त्यौहार के साथ कुछ पुरानी कथाएँ जुड़ी हुई हैं । एक कथा के अनुसार महिषासुर नामक एक राक्षस ने देव-समाज को बहुत आतंकित और पीड़ित कर रखा था । तब ब्रह्माजी की सलाह से देवताओं ने अपने शक्ति के प्रतिक देवी महा दुर्गा को प्रकट किया । वह महिषासुर के साथ नौ दिन लगातार ,भयानक युद्ध करती रही दसवें दिन उसका वध करने में सफल हुईं । उस विजय की याद में ही लोग नवरात्रि में देवी की उपासना कर दसवें दिन विजय का आनंदपूर्ण त्यौहार मनाते हैं । हम यह याद रखते हैं कि अन्याय-अत्याचार अधिक नहीं टिक पाता तथा अंत में उसे न्याय और सत्य के हाथों पराजित होना पड़ता है ।

(क) पुराने भारतीय वीर गण किस दिन अपना विजय अभियान शुरू करते थे ?

(ख) महादुर्गा को किसकी सलाह से किसने प्रकट किया?
(ग) महिषासुर का वध किसने और क्यों किया था ?

(घ) विजयादशमी के दिन हम लोग किस बात को याद रखते हैं ?

(ङ) पाठ से 'हत्या'और 'दानव' के समानार्थी शब्द चुनकर लिखिए ।

खंड़ -(ख) अंक -(10)

2 निर्देशानुसार निम्न प्रश्नों के उत्तर विकल्पों से चुनिए ।
[1×10=10]
(i)' घृत ' शब्द का उचित भेद है = ------ ।
(क) तत्सम (ख) तद्भव
(ग) देशज (घ) विदेशी

(ii)'अत्यधिक 'शब्द का मूल शब्द व उपसर्ग है =------।
(क) अति+धिक (ख) अति+ अधिक
(ग) अत्य +धिक (घ) अत्य +अधिक

(iii) 'साप्ताहिक ' मूल शब्द व प्रत्यय है = ------ ।
(क) सा+ प्ताहिक (ख) सप्ताह + क
(ग) सप्ताह + इक (घ) सप्ता + हिक

(iv) ' पृथ्वी ' की सही पर्यायवाची रूप = ------है ।
(क)धरा,धरती, सोम (ख) धरा,धरती,शैल
(ग)धरा,धरती,अचल (घ) धरा,धरती,अवनि

(v) 'अंबर ' अनेकार्थ शब्दों में से अनुपयुक्त शव्द = ------
(क) विष्णु (ख) आकाश (ग) नभ (घ) वस्त्र

(vi) 'नागरिक ' अनेक शब्दों के लिए एक शब्द =---- ।
(क) नगर में घूमने वाला (ख) नगर में रहने वाला
(ग) नगर से आया हुआ (घ) नगर को गया हुआ

(vii) ' पक्ष ' शव्द का विलोम/विपरीत रूप= ------ ।
(क) सपक्ष (ख) सापेक्ष (ग) विपक्ष (घ) निष्पक्ष

(viii) पुत्र की मृत्यु का समाचार सुनकर 'सेठ '
और----------- रोने लगे ।
(क) सेठी (ख) सिठानी (ग) सेठाइन (घ) सेठानी

(ix) ' मित्र ' उचित बहुवचन रूप = ------- ।
(क) मित्रगण (ख) मित्रे (ग) मित्रों (घ) मित्रओं

(×) पिताजी 'बच्चों के लिए' फल लाएँ । कारक=-----
(क) करण कारक (ख) संप्रदान कारक
(ग) कर्ता कारक (घ) कर्म कारक

खंड़ -(ग) अंक -(15)

3 अति संक्षेप में उत्तर दीजिए। [1×5=5]
(i) कविता 'ध्वनी '-- इस शब्द से तुम क्या
समझते हो ?

(ii) बदलू काका लेखक को ख़ातिर कैसे करता था ?

(iii) बस के खराव हो जाने पर ड्राइवर ने उसे
कहाँ रोका ?

(iv) 'दीवानो की हस्ती ' कविता में संसार को क्या संज्ञा दिया गया ?

(v) 'पिता के पत्र - पुत्री के नाम ' किसने लिखे थे ?


4 लगभग 30 शब्दों में उत्तर दीजिए । [ 2×2=4]
(क) कवि ने अपने जीवन की तुलना बसंत से
क्यों की है ? 'ध्वनि'कविता से लिखिए ।

(ख) 'दीवानों की हस्ती' कविता किस समय की परिस्थितियों से अवगत करवाती है ?

5 लगभग 30 शब्दों में उत्तर दीजिए । [2×2=4 ]
(क) मशीनी युग से बदलू के जीवन में क्या बदलाव लाया ?

(ख) लेखक ने ऐसा क्यों कहा कि जो लोग उसे बस तक छोड़ने आए ,वो उसे अंतिम विदा दे रहे थे ?
'बस की यात्रा ' पाठ से लिखिए ।

6 लगभग 25 शब्दों में लिखिए । [ 2×1=2 ]
'भारत की खोज' के आधार पर बताइए लेखक को खुदाई में क्या मिला और उसे यह कार्य क्यों रोक देना पड़ा ?

खंड़ -(घ) अंक -(10)

7 संकेत बिंदुओं के आधार पर लगभग 80 शब्दों में एक विषय पर अनुच्छेद लिखिए । [ 5×1=5 ]

परिश्रम का महत्व---
संकेत बिंदु- परिश्रम का अर्थ * विभिन्न रूप
* समस्या से बचाव * लाभ ।
अथवा
समाचार --पत्र
संकेत बिंदु - समाचार-पत्र क्या है * आवश्यकता
*उचित उपयोग * फायदा ।

8 लगभग 30-40 शब्दों में एक संवाद लिखिए ।
[ 5×1=5 ]
परीक्षा के बारे में चर्चा करते हुए दो मित्रों का संवाद ।

अथवा
मोबाइल फोन के दुरुपयोग पर चिंता प्रकट करते हुए पिता और पुत्र के बीच संवाद ।
(समाप्त )

PLEASE HELP ME PLEASE HELP ME PLEASE HELP ME​

Answers

Answered by diginer
1

Answer:

ok I am not sure..........

Similar questions