slogan writing give some slogans in hindi on any topic
Answers
Answer:
आओ पर्यावरण को स्वच्छ बनाएं, एक भी गन्दगी न रहने पाए।
स्वच्छता को बनाएं अभियान, पर्यावरण का बढ़ाएं मान।
पर्यावरण में वृक्षों का भंडार, करता है पृथ्वी का श्रृंगार।
जब आस पास हरियाली होगी तो जीवन में खुशहाली होगी।
इंसाफ की डगर पर बच्चों दिखाओ चल के यह देश है तुम्हारा नेता तुम्हीं हो कल के दुनिया के रंज सहना और कुछ न मुझसे कहना सच्चा हो कि बल पर आगे तो बढ़ते रहना रख दोगे एक दिन तुम संसार को बदलकर इंसाफ की डगर पर बच्चों दिखाओ चल के यह देश है तुम्हारा नेता तुम्हीं हो कल के
अपने हो या पराए सबके लिए होने आए देखो कदम तुम्हारा हरगिज ना डगमगाए रास्ते बड़े कठिन है चलना संभल संभल के इंसाफ की डगर पर बच्चों दिखाओ चल के यह देश है तुम्हारा नेता तुम्हीं हो कल के
इंसानियत के सर पर इज्जत का ताज रखना तन मन की भेंट देकर भारत की राज रखना जीवन नया मिलेगा अंतिम चिंता में जल के इंसाफ की डगर पर बच्चों दिखाओ चल के यह देश है तुम्हारा नेता तुम्हीं हो कल के
जय हिंद जय भारत
Hope it help you ✌✌