Hindi, asked by mankaviBhpiyarasia, 1 year ago

slogans on cleanliness in hindi

Answers

Answered by avanee
1
Slogans on cleanliness in Hindi :-
1) हम सब का एक ही नारा, साफ सुथरा हो देश हमारा.
2) सफाई अपनाये, बीमारी हटाइये.
3) करें हम ऐसा काम, बनी रहेगी देश की शान.
4) साफ सुथरा मेरा मन, देश मेरा सुन्दर हो, प्यार फैले सड़को पर, कचरा डिब्बे के अन्दर हो.
5) मै शपथ लेता हु की मै स्वय स्वच्छता के प्रति सजग रहूंगा और उसके लिए समय दूंगा, हर वर्ष 100 घंटे यानी हर सप्ताह दो घंटे श्रम.
6) सभी रोगों की एक दवाई घर मे रखो साफ सफाई
7) स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत
8) हम सब ने अब ये ठाना हैं, भारत स्वच्छ बनाना है
9) स्वच्छता का दीप जलाएँगे, चारो ओर उजियाला फैलाएँगे
Answered by sanjanashetty30
0
1.सफाई के लिए साल में कम से कम १०० घंटे, और हफ्ते में २ घंटे दें।
2.ईश्वर सफाई से प्रेम करता है। पर्यावरण को ज़रूर स्वच्छ रखा जाना चाहिए। “
3.स्वच्छता को एक राजनीतिक औजार के रूप में नहीं देखा जाना चाहिए, बल्कि इसे सिर्फ देशभक्ति और स्वास्थ्य के प्रति प्रतिबद्धता से जोड़ कर देखा जाना चाहिए।
4.देश की सफाई एकमात्र सफाईकर्मीयों की जिम्मेदारी नहीं है। क्या इसमें नागरिकों की कोई भूमिका नहीं है? हमें इस मानसिकता को बदलना होगा।
5.मेरा मानना है कि शौचालय मंदिरों से ज्यादा महत्वपूर्ण हैं।
6.साफ-सफाई बहुत जरूरी है। यदि आप बच्चों को किचन पूरा तहस-नहस करके जाने देती हैं तो वास्तव में आप उन्हें कुछ भी नहीं सीखतीं।
Similar questions