Hindi, asked by tara12, 1 year ago

slogans on cleanliness in hindi

Answers

Answered by alinakincsem
6
1) हम सब का एक ही नारा, साफ सुथरा हो देश हमारा।
2) सफाई अपनाये, बीमारी हटाइये।
3) करें हम ऐसा काम, बनी रहेगी देश की शान।
4) साफ सुथरा मेरा मन, देश मेरा सुन्दर हो, प्यार फैले सड़को पर, कचरा डिब्बे के अन्दर हो।
5) मै शपथ लेता हु की मै स्वय स्वच्छता के प्रति सजग रहूंगा और उसके लिए समय दूंगा, हर वर्ष 100 घंटे यानी हर सप्ताह दो घंटे श्रम।
6) सभी रोगों की एक दवाई घर मे रखो साफ सफाई।
7) स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत।
8) हम सब ने अब ये ठाना हैं, भारत स्वच्छ बनाना है।
9) स्वच्छता का दीप जलाएँगे, चारो ओर उजियाला फैलाएँगे।
Similar questions