small 5-6 sentences on sun in hindi
Answers
Answered by
1
चाहे दिन हो जा रात आप जब भी यह तथ्य पढ़
रहे हो जा कभी भी कुछ कर रहे हो तो सुर्य द्वारा छोड़े गए 10 लाख अरब (10 13) न्युट्रान आप के शरीर से गुजर रहे होते हैं.
2. सुर्य मंण्डल का 99.24% वजन सुर्य का है.
3. अगर सु्र्य का आकार एक फुटबाल जितना और
बृहस्पति का गोल्फ बाल जितना कर
दिया जाए तो धरती का आकार एक मटर से भी कम
होगा.
4. प्रकाश सुरज से धरती पर आने के लिए 8
मिनट 17 सैकेंड लेता है.
5. संस्कृत भाषा में सुर्य के कुल 108 नाम हैं.
6. अगर मान ले कि आप सुर्य की सतह पर रहते
हैं तो आप को धरती पर आने कि लिए
जो रॉकेट त्यार
करना होगा उसकी शुरूआती गति 618
किलोमीटर प्रति सैंकेड होनी चाहिए.
7. सुर्य 74 प्रतीशत हाईड्रोजन और 24 प्रतीशत
हीलियम से बना है और बाकी का हिस्सा कई
भारी तत्वों जैसे ऑक्सीजन, कार्बन, लोहे
और नीयोन से बना है.
Shreyathegreat:
Hope this helps
Similar questions