Hindi, asked by yogeswa6905, 1 year ago

Small
Anuhed on jaisa karoge vaisa bharoage

Answers

Answered by Abhik05
1

जैसा करोगे...वैसा भरोगे

हम झूठ बोलते हैं..अपने थोड़े से फायदे के लिए..अपने बचाव के लिए...हम साजिश करते हैं..दूसरों को नुकसान पहुंचाने के लिए...हम कामचोरी करते हैं..आलस में...हम मौके का फायदा उठाते हैं माहौल देखकर...हम कानून तोड़ते हैं..जल्दबाजी में...इनमें से बड़ी घटनाएं तो हमें याद रहती हैं..छोटी घटनाएं हम हर रोज करने के बाद भूल जाते हैं लेकिन एक बात हमेशा ध्यान रखनी चाहिए कि हम जैसा करते हैं..वैसा भरते हैं..किसी न किसी रूप में..क्रिया की प्रतिक्रिया होती है...हम अपने जीवन में जिस किसी का बुरा करते हैं..गलत करते हैं...नुकसान पहुंचाते हैं..उसका हमें दंड जरूर मिलता है...चाहे वो शारीरिक रूप से मिले..आर्थिक रूप से मिले..भावनात्मक रूप से मिले...मैं कई ऐसे लोगों को जानता हूं जिन्होंने खूब पैसा कमाया लेकिन गलत रूप से...ओहदा और हैसियत होने के बावजूद जीवन में ऐसे लोग सुखी नहीं रहे..चाहे खुद बीमारी से घिरे हों...चाहे संतान से कष्ट मिला हो..चाहे समाज से बेरूखी मिली हो..जीवन में पैसा ही सब कुछ नहीं होता..ओहदा ही सब कुछ नहीं होता...जीवन में सुख शांति कितनी है..इससे पता चलता है कि आप कितने समृद्ध हैं। आपकी सेहत अच्छी हैं...आप मानसिक रूप से सुकून से हैं..आपको रात में नींद आती है...आपकी संतान आपको सुख दे रही है...आप परिवार में मंगलमय जीवन जी रहे हो..इससे बेहतर कुछ नहीं..करोड़ों का बैंक बैलेंस..जमीन-जायदाद..सोना-चांदी..सब कुछ यहीं रह जाएगा...इसलिए ये हमेशा याद रखो कि आप यदि आगे नहीं बढ़ पा रहे हो तो वो आपकी कमी है..यदि आपकी सेहत खराब है तो वो आपकी कमी है..यदि आपकी नींद उड़ी हुई है तो वो उसकी वजह आप हो...जीवन में सच बोलने का माद्धा रखो..अपनी कमियों को स्वीकारने की हिम्मत जुटाओ...दूसरे को कष्ट न पहुंचाओ...अपने को बेहतर करो..अपने काम को मन लगाकर करो..अच्छे नतीजे आने से कोई नहीं रोक सकता..आप जैसी छवि बनाना चाहते हो..वैसी ही बनती है....आपका हर कदम आपको वापस मिलता है..अच्छा करोगे..अच्छा मिलेगा..गलत करोगे..गलत मिलेगा.



Hope it helps

Thank you...

Similar questions