Math, asked by niranjan3356, 8 months ago

solve it and send me the answer u will get 100 points​

Attachments:

Answers

Answered by Niharikamishra24
1

Answer:

(i)पीताम्बर= पीला है अम्बर जिसका

बहुव्रीहि समास

अम्बर का अर्थ यहाँ है वस्त्र या कपड़े इसलिए इस समास का सम्बोधन भगवान श्री कृष्ण के लिए किया गया है।

(ii) वनवास-- वन का अर्थ है जंगल तथा वासी का अर्थ है निवासी।

तत्पुरूष समास

वन में रहने वाला व्यक्ति वनवासी कहलाता है। जिस तरह से सीता माता, श्रीराम चंद्र जी तथा लक्ष्मण जी १४ वर्ष वनवास में थे।

(iii)हस्त से लिखित या हाथ से लिखित

यह समास विग्रह तत्पुरुष समास का एक उदाहरण है। हस्तलिखित शब्द कर्म तत्पुरुष समास के अंतर्गत आता है।

(iv)राजा या रंक।

दिया गया समस्त पद राजा-रंक द्वंद्व

समास का उदाहरण है।

(v) बाकायदा का समास विग्रह इस प्रकार होगा...

बाकायदा — कायदे के अनुसार

समास का नाम — अव्ययीभाव समास

(vi)शरणागत’ में कर्म तत्पुरुष समास है|

कर्म तत्पुरुष समास में प्राप्त प्रधान है और को कर्म कारक चिह्न का लोप है।

शरणागत का समास विग्रह = शरण को आया हुआ

(vii) अकाल पीड़ित का समास विग्रह = अकाल से पीड़ित

अकाल पीड़ित में करणतत्पुरुष समास होता है |

करणतत्पुरुष समास में  प्रथम पद के साथ करण कारक की विभक्ति (से/द्वारा) लगी होती है। तत्पुरुष समास में कारक चिन्हों का प्रयोग होता है ।

(viii) पाठ के लिए शाला

तत्पुरुष समास - जिस समास में पहला पद प्रधान हो ।

उदहारण - रसोईघर - रसोई के लिए घर ।

hope it helps you...

mark me as brainlist

Answered by ravisimsim
1

PLZ MARK AS BRAINLIEST

Attachments:
Similar questions