Hindi, asked by shadiyaathar, 9 months ago

solve it if you know the correct answer​

Attachments:

Answers

Answered by darshanyadav5633
2
  1. हमारे जीवन में डाकिया का बहुत महत्व है।
  2. अभी भी बहुत से स्थानों पर डाकिया द्वारा ही पत्र पहुंचाए जाते हैं।
  3. डाकिया द्वारा ही सूचनाएं पहुंचाई जाती हैं।
  4. डाकिया खाकी रंग के कपड़े पहन कर नौकरी पूरी इमानदारी से निभाता है ।
  5. कुछ स्थानों पर तो यही मान्यता है कि डाकिया के हाथों ही पत्र पहुंचाया जाएगा ।
  6. और ऐसीे बहुत से सूचना है जो सिर्फ डाकिया ही पहुंचा सकता है ।
  7. निम्न बिंदुओं को देखते हुए स्पष्ट है कि हमारे जीवन में डाकिया का कितना महत्व है।
  8. अन्य सूचनाओं को पत्र सहित पहुंचाना डाकिया का ही काम होता है।
  9. और डाकिया ही कानूनी सूचनाएं पहुंचाता है।
  10. काफी समय से डाकिया के द्वारा ही पत्र पहुंचाए जा रहे हैं । mark me as a brainliest ......❣❣❣❣❣

Answered by akbarhussain26
2

Answer:

8. ‘हमारे जीवन में डाकिए की भूमिका’ क्या है? इस विषय पर दस वाक्य लिखिए।

उत्तर:- डाकिया’ भारतीय सामाजिक जीवन की एक आधारभूत कड़ी है। डाकिया द्वारा डाक लाना, पत्रों का बेसब्री से इंतज़ार, डाकिया से ही पत्र पढ़वाकर उसका जवाब लिखवाना इत्यादि तमाम महत्त्वपूर्ण पहलू हैं, जिन्हें नज़रअंदाज नहीं किया जा सकता। उसके परिचित सभी तबके के लोग हैं। हमारे जीवन में डाकिए की भूमिका अत्यन्त महत्त्वपूर्ण है। भले ही अब कंप्यूटर और इ-मेल का ज़माना आ गया है पर, डाकिया का महत्त्व अभी भी उतना ही बना हुआ है जितना पहले था।

कई अन्य देशों ने होम-टू-होम डिलीवरी को खत्म करने की तरफ कदम बढ़ाये हैं, या इसे सुविधा-शुल्क से जोड़ दिया है, वहीं भारतीय डाकिया आज भी सुबह से शाम तक चलता ही रहता है। डाकिया कम वेतन पाकर भी अपना काम अत्यन्त परिश्रम और लगन के साथ संपन्न करता है। गर्मी, जाड़ा और बरसात का सामना करते हुए वह समाज की सेवा करता है। भारतीय डाक प्रणाली की गुडविल बनाने में उनका सर्वाधिक योगदान माना जाता है।

Similar questions