Some sentence on the dance of peacock in Hindi visheshta
Answers
Answer:
Your answer is here. .
⬇✔⬇
बारिश को देखकर नहीं नाचता है मोर!
--------------------------------------------
वास्तव में मोर बारिश को देखकर नहीं नाचता बल्कि, प्रजनन काल में नर मोर, मादा को रिझाने के लिए नाचता है, मोर का कोई निश्चित प्रजनन काल नहीं होता बल्कि यह पूरी तरह वर्षा पर निर्भर करता है दक्षिण भारत में मोर का प्रजनन काल जनवरी से मार्च के बीच होता है जबकि उत्तरी भारत में मोर का प्रजनन काल जुलाई से सितंबर तक होता है यही समय मानसून और वर्षा का भी होता है.
1. मोर भारत का राष्ट्रीय पक्षी है और 26 जनवरी, 1963 में इसे यह दर्जा मिला था।
2. मोर रंग बिरंगा बहुत ही खुबसुरत पक्षी है।
3. मोर को वर्षा रितु बहुत ही ज्यादा पसंद है।
4. पंख फैलाकर नाचते हुए मोर का नृत्य लोक प्रसिद्ध है।
5. मोर को किसान का मित्र भी कहा जाता है क्योंकि ये कृषि के लिए हानिकारक कीड़े मकौड़ो को खाते हैं।
6. मोर सर्वाहारी होते हैं यह अनाज, कीड़े मकौड़े और साँप आदि खाते हैं।
7. मोर के सिर पर मुकुट की तरह कलंगी होती हैं।
8. हिंदु धर्म में भी मोर का बहुत महत्व है। मोर के पंख कृष्ण जी के मुकुट पर विद्यमान है।
9. मोर भगवान शिवजी के पुत्र कार्तिकेय की सवारी हैं।
10. मोरों को समूह में रहना पसंद होता है।
____________________________
Hope this helps you! !
plz. . Mark me as brainlist! !