Hindi, asked by xxitzmepriyaxx, 5 hours ago

sorry उस दिन मैं इंट्रो नही करा पायी पर आज कर देती हूँ।

मैं प्रिया हूँ उत्तराखंड से पर रहती पंजाब हूँ।​

Answers

Answered by Anant124
1

Answer:

कृपया करके अपना मुँह बंद रखो। ; )

Answered by ankitabareth200787
2

दिलो में मान,दिलो में सम्मान है यही उत्तराखंडी की पहचान है!

मुझे गर्व है में उत्तराखंडी हूँ, क्योंकि मेरा उत्तराखंड महान है!

इंसानियत को शर्मशार कर, सरेआम लुटेरे घूम रहे हैं!

भूल रहे इंसानियत सब, लेकिन उत्तराखंडी न भूल रहे हैं!

सीखा है प्यार छोटो को करना, बड़ो के लिए दिलों में सम्मान है!

क्युकी उत्तराखंड में इंसानियत का अभी भी जिन्दा इमान है!

मुझे गर्व है में उत्तराखंडी हूँ, क्योंकि मेरा उत्तराखंड महान है!

अभिमान नहीं करते हम अपने किये हुए अहसान पर!

चाहत नहीं ऊपर उठने की, मानवता का अपमान कर!

निर्धन , अमीर चाहे जो भी हैं, सबके अपने अरमान है!

जो समझे सबके अरमानों को, उत्तराखंडी ऐसे इंसान है!

मुझे गर्व है में उत्तराखंडी हूँ, क्योंकि मेरा उत्तराखंड महान है!

खुश रहते हैं सबसे मिलकर हम, प्रेम से रहना सीखा है!

दुःख-दर्द समझते हैं लोगों का, हमारे जीने का ये सलीखा है!

आदर -सत्कार अतिथि का करना, यही हमारी शान है!

इसलिए उत्तराखंडी संस्कृति का सब करते गुड़गान है!

मुझे गर्व है में उत्तराखंडी हूँ, क्योंकि मेरा उत्तराखंड महान है!

मुझे गर्व है में उत्तराखंडी हूँ, क्योंकि मेरा उत्तराखंड महान है!

Similar questions