speak now Apne Aas Paas ke kuch Vidyalaya Dhora Kijiye Sarva Shiksha Abhiyan dwara sanchalit kijiye yeah karyakram ki Suchi dial Kijiye Karam Sarva Shiksha Abhiyan evam Shiksha Ka Adhikar adhiniyam 2009 Mein Samane to kiss Prakash ahad hai
Answers
Answer:
सर्व शिक्षा अभियान जब से यह अभियान शुरू हुआ है तब से लोग जागरूक होने लगे है , लोगों की सोच में काफी सुधार हो गया है बेटियों के बारे में|
सन 2000 के बाद से सर्व शिक्षा अभियान से काफ़ी लोगों की सोच बदल गई है| मैंने और मेरी दोस्त कुछ दिन पहले विद्यालय सर्वेक्षण किया यह जानने के लिए लोग क्या सोचते है सर्व शिक्षा अभियान के विषय पर |
हमने संचार माध्यमों सूचना लेना शुरू किया |
रिपोर्ट-
1.हमने लकड़ियों से पूछा सर्व शिक्षा अभियान उन सब लकड़ियों के अच्छे जवाब थे सब को पढ़ने का हक़ है हम सब बहुत खुश है |
2. हमने पुरुषों से पूछा और पुरुषों ने कहा सबसे अच्छी योजना बनाई मैं अपनी बेटी पूरी शिक्षा दूंगा और कोई भेद भाव नहीं करूंगा|
3. लड़कों से पूछा उनका भी सकारात्मक सोच का पता चला सब चाहते है बेटी बचाओ,बेटी पढ़ाओ|
4.गाँव के लोगों से पूछा वह लोग सब बेटियों में कोई भेद-भाव नहीं करते, सर्व शिक्षा अभियान के योजना के बाद बेटियों को पढ़ाने की सोच रखते है |
सर्वेक्षण रिपोर्ट सकारात्मक है सब लोग अच्छा सोचते है|