speech for debate competition against “मानव सेवा ही सच्ची सेवा है ” remember against “विरोध में ” it in hindi
Answers
मानवसेवा सबसे बड़ी सेवा है। इसलिए प्रत्येक आदमी को मानव सेवा के प्रति तत्पर रहना चाहिए और निस्वार्थभाव से जरूरतमंद व्यक्तियों की मदद करनी चाहिए। यह बात सचिव रैडक्रास सोसाइटी नरेश झांझड़ा ने जिला स्तरीय एम्बुलेंस प्रतियोगिता के शुभारंभ पर उपस्थित प्राथमिक चिकित्सा प्रशिक्षार्थी से कही।
उन्होंने कहा कि मुसीबत के समय किसी को सहायता प्रदान करके उसके दुख का निवारण करने से खुद को जो सुख की अनुभूति होती है उस खुशी का कोई ठिकाना नहीं होता। मानवता की सेवा ही सच्ची सेवा है। उन्होंने बताया कि गत वर्ष भी फतेहाबाद जिले के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय भूथन कलां के बच्चों ने प्रवक्ता तरूण गेरा के नेतृत्व में प्रदेश में द्वितीय स्थान प्राप्त किया महामहिम राज्यपाल द्वारा जिला प्रशासन को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर सहायक सचिव रामजी लाल, प्रवक्ता प्राथमिक चिकित्सा दलबीर सिंह, सोमप्रकाश ठकराल, तरूण गेरा, गोविंद, अशोक जांगड़ा, अशोक नारंग, सुनीता रानी, धूप सिंह भोडियाखेड़ा उपस्थित थे।
pls mark as brainlist
Answer:
विश्रामपुर,पलामू : जाति धर्म से ऊपर मानव जाति है। इसकी सेवा ही सच्ची सेवा है। मानव का जन्म मात्र ही एक दूसरे की सेवा व सहयोग के लिए हुआ है।
उक्त बातें एबीसीआइएल के यूनिट हेड बीबी दीक्षित ने कहीं। वे बसंत कुमार बिरला के 93 वें जन्म दिवस के अवसर पर कंबल वितरण समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने गरीब व असहायों के बीच कंबल का वितरण किया। कहा कि आज लोग जाति-धर्म में बंटकर इस नेक कार्य को भूलते जा रहे हैं। गरीबों की सेवा में लोग आगे आएं तो स्वच्छ समाज का निर्माण तय है। उन्होंने कहा कि बिरला जनसेवा ट्रस्ट आसपास के गावों में समरसता लाने को सदैव तत्पर है। शिक्षा, स्वास्थ्य, सिंचाई सहित कई जनोपयोगी कार्यो में बढ़चढ़ कर ट्रस्ट भाग लेता है। इससे पूर्व समारोह का शुभारंभ दीप प्रज्जवलिकर बीबी दीक्षित ने किया।
समारोह का संचालन सचिव शत्रुूघ्न सिंह ने किया। मौके पर श्री सिंह ने कहा कि तीन हजार गरीबों के बीच कंबल बांटने का लक्ष्य है। इसके लिए जरूरतमंदों की पहचान कर ली गई है। शिक्षाविद् डा.राजेश्वर पांडेय ने कहा कि मनुष्य के जीवन में सेवा स्वर्गीय वस्तु है। मौके पर महिला मंडल अध्यक्ष सकुंतला दीक्षित, व्रजराज चौबे, समाज सेवी राजेश चौबे, राकेश तिवारी, अनिल गिरी, डा.आरएन सिंह, तौहीद खा, जवाहिर शुक्ला आदि कई लोग उपस्थित थे ।
Explanation:
please breanlit my answer and thanks me