Hindi, asked by andleeb8337, 1 year ago

Speech on bal vivah and dahegh pratha in hindi

Answers

Answered by RaviKumarNaharwal
2
प्राचीन अन्यों के अध्ययन से ज्ञात होता है कि दहेज की जड़ें बहुत विस्तृत और गहरी हैं । उच्च कुलों में दहेज प्रथा का प्रचलन था । मध्यम वर्गीय परिवारों में जब युवक गुरुकुल से अध्ययन करके लौटता था तब गृहस्थ जीवन को प्रारम्भ करने के लिए कन्या का पिता कुछ सामान उपहार स्वरूप देता था ।

लेकिन आज यह दहेज मध्यम वर्गीय परिवारों में घुसकर उन्हें दु:खी कर रहा है । विवाह-प्रेम का बन्धन न होकर व्यापार बन गया है । दहेज का अर्थ है- वह धन राशि, सामान आदि जो कन्या पक्ष विवाह से पूर्व वर पक्ष को देता हैं । प्राचीन समय में यह एक सात्तिवक प्रथा थी, क्योंकि कन्या को पराया धन माना जाता था । पतिगृह में जाते ही उसका पितृगृह से अधिकार समाप्त हो जाता था ।

अत: पिता अपनी सम्पत्ति का कुछ अंश अपनी पुत्री को दहेज के रुप में विवाह के अवसर पर देता था । एक पक्ष और भी है कि कन्या को लक्ष्मी का रूप माना जाता है, इसलिए पिता उसे अपने घर से खाली हाथ विदा करना अपशकुन मानता है । इसलिए उसे बर्तन, वस्त्र, आभूषण आदि देकर अपने घर से विदा करता है ।

Answered by ItzMrSwaG
59

Answer:

\huge{\underline{\mathtt{\red{A}\pink{N}\green{S}\blue{W}\purple{E}\orange{R}}}}

प्राचीन अन्यों के अध्ययन से ज्ञात होता है कि दहेज की जड़ें बहुत विस्तृत और गहरी हैं । उच्च कुलों में दहेज प्रथा का प्रचलन था । मध्यम वर्गीय परिवारों में जब युवक गुरुकुल से अध्ययन करके लौटता था तब गृहस्थ जीवन को प्रारम्भ करने के लिए कन्या का पिता कुछ सामान उपहार स्वरूप देता था ।

लेकिन आज यह दहेज मध्यम वर्गीय परिवारों में घुसकर उन्हें दु:खी कर रहा है । विवाह-प्रेम का बन्धन न होकर व्यापार बन गया है । दहेज का अर्थ है- वह धन राशि, सामान आदि जो कन्या पक्ष विवाह से पूर्व वर पक्ष को देता हैं । प्राचीन समय में यह एक सात्तिवक प्रथा थी, क्योंकि कन्या को पराया धन माना जाता था । पतिगृह में जाते ही उसका पितृगृह से अधिकार समाप्त हो जाता था ।

अत: पिता अपनी सम्पत्ति का कुछ अंश अपनी पुत्री को दहेज के रुप में विवाह के अवसर पर देता था । एक पक्ष और भी है कि कन्या को लक्ष्मी का रूप माना जाता है, इसलिए पिता उसे अपने घर से खाली हाथ विदा करना अपशकुन मानता है । इसलिए उसे बर्तन, वस्त्र, आभूषण आदि देकर अपने घर से विदा करता है ।

Similar questions