Speech on child labour in hindi for 2 minutes
Answers
बाल-श्रम |
Explanation:
नमस्कार मेरा नाम दिया है और मैं बाल श्रम पर भाषण देना चाहती हूँ |
बाल-श्रम, श्रम का एक ऐसा रूप है जिसमें छोटे बच्चों को काम पर लगाया जाता है। बाल श्रम में छोटे बच्चों को ऐसे काम पर लगाया जाता है जिसमें उद्योगपतियों को उन्हें कम पैसा देना पड़े और ज्यादा काम निकलवाया जा सके। बाल श्रम के कारण बच्चों की जिंदगियां बर्बाद होती है। बाल श्रम के परिणाम स्वरुप छोटे बच्चे विद्यालय जाने में असमर्थ होते हैं और उनका किसी भी प्रकार का कोई भी विकास नहीं हो पाता है। बाल श्रम के जाल में फस जाने के बाद बच्चे कभी भी अपने बचपन को दूसरे बच्चों की तरह नहीं बिता पाते।
बाल-श्रम के अंतर्गत, कई बच्चे ऐसे जोखिम भरे काम करते हैं कि उन्हें अपनी जान से भी हाथ धोना पड़ता है। इन सभी परिस्थितियों को देखते हुए भारत सरकार के साथ-साथ विश्व में कई सारे देशों ने बाल श्रम पर पाबंदी लगा दी है। बाल श्रम के खिलाफ कठोर कानून बनाए गए हैं ताकि बच्चों का बचपन बर्बाद होने से बचाया जा सके। मैं आप सभी से यही अपील करती हूं कि यदि आप भी किसी बच्चे को श्रम करते हुए देखते हैं तो उसकी सूचना अपने स्थानीय पुलिस स्टेशन में अवश्य दें ताकि हम उस बच्चे का बचपन बचा सके।
और अधिक जानें:
सपने में रोबोट से मुलाकात
brainly.in/question/14332744