Speech on green day in hindi
Answers
Answer:
Bhaashan/ speech.
Explanation:
नमस्कार मैं ६ वि क्लास की छात्र श्रेया रानाडेI आज में आप के सामने ग्रीन डे के इस अवसर पर कुछ बोलना चाहती हूँI हमारी माँ भूमि है.Iपर्यावरण हमारा संरक्षण करता है.Iहवा, पानी, खाना सब हमें कुदरत से ही मिलता हैI
पर्यावरण की सुरक्षा करना हम सब नमस्कार मैं ६ वि क्लास की छात्र श्रेया रानाडे. आज में आप के सामने ग्रीन डे के इस अवसर पर कुछ बोलना चाहती हूँ. हमारी माँ भूमि है. पर्यावरण हमारा संरक्षण करता है. हवा, पानी, खाना सब हमें कुदरत से ही मिलता है.I है। आज कल मनावों ने जो कुछ भी किया है, पर्यावरण के बुरे हो रही है। इस ग्रीन डे के अवसर पर हम यह कहना चाहते हैं की अगर हम सब ने मिल्कर कुछ परिहार नहीं किया तो हमारी हरियाली जल्दी ही मार जाएगी। प्लास्टिक का उपयोग कम करें, बहार जाते वक्त सार्वजनिक गाड़ी का उपयोग करें, पेड़ पौधों का संरक्षण करें। एक साथ हम कर सकते हैं। अच्छा कचरा फेंक ना, प्रयोग आग देकर कलुषित करना कम करना है। धन्यवाद।
For more hindi speech, refer:
https://brainly.in/question/183086
https://brainly.in/question/746699