Hindi, asked by nick7971, 10 months ago

speech on self responsibility in Hindi​

Answers

Answered by Shivaagrawal
1

Answer:

surbabala yakyo me paryog

Answered by suman11166
5

Explanation:

सफलता (Success) को प्राप्त करना एक पौधे को सींचकर एक फलदार पेड़ बनाने के समान है।

जिस तरह एक पौधे को बड़ा करके एक फलदार पेड़ बनाने के लिए पानी, हवा, धूप, मिटटी और खाद की जरूरत होती है,

उसी प्रकार सफलता के पौधे को फलदार पेड़ बनाने के लिए हमें बहुत सी चीजों की जरूरत होती है और इनमे से एक चीज, जो बहुत ही जरूरी होती है, वह है–

जीवन में जिम्मेदारी निभाना (Handling responsibility in life.)

जिम्मेदारी एक ऐसी खाद की तरह है जो सफलता के पौधे को एक फलदार पेड़ में बदल देती है।

अब प्रश्न यह है कि–

जिम्मेदारी क्या है?

What is Responsibility?

इसका उत्तर है कि–

जिम्मेदारी (Responsibility) का दूसरा नाम कर्तव्य (Duty) है। जिम्मेदारी का अर्थ (Meaning of responsibility) जवाबदेही (Accountability) है।

किसी भी व्यक्ति या वस्तु के लिए हमारे जो कर्तव्य होते हैं, वही उस व्यक्ति या वस्तु के लिए हमारी जिम्मेदारी होती है। किसी व्यक्ति, वस्तु या घटना के लिए जो हमारी जवाबदेही होती है, वही हमारी जिम्मेदारी है।

जीवन में Responsibility का होना बहुत जरूरी है और उससे भी जरूरी है– जीवन में मिलने वाली जिम्मेदारियों को सही तरीके से निभाना।

प्रत्येक व्यक्ति के अंदर जिम्मेदारी स्वीकार करने की भावना (Sense of responsibility) होनी चाहिए।

कुछ लोग कहते हैं कि हमारे पास बहुत सी जिम्मेदारियां हैं और परेशान होने लगते हैं। उन लोगों को यह समझ लेना चाहिए Responsibilities उसी को ज्यादा मिलती हैं जो इसे सही से निभा सकता है।

एल्बर्ट हब्बर्ड (Elbert Hubbard) ने सही ही कहा है कि–

“जिम्मेदारियाँ उस व्यक्ति की तरफ खिंची चली आती हैं, जो उन्हें कंधे पर उठा सकता है।”

सफल जीवन के लिए यह 4 जिम्मेदारी जरूर निभाएं

(Take Responsibility For Successful Life)

किसी भी व्यक्ति के जीवन में बहुत सी जिम्मेदारियाँ होती हैं जिनमे से सबसे महत्वपूर्ण चार जिम्मेदारियाँ (Important Responsibilities) यह हैं–

1- खुद के प्रति जिम्मेदारी (Self Responsibility)

2- परिवार के प्रति जिम्मेदारी (Responsibility for Family)

3- समाज के प्रति जिम्मेदारी (Responsibility for Society)

4- देश के प्रति जिम्मेदारी (Responsibility for the Country)

खुद के प्रति जिम्मेदारी (Self Responsibility) सबसे जरूरी है।

कुछ लोग इस जिम्मेदारी को सबसे बाद में रखते हैं लेकिन मेरे अनुसार खुद के लिए जिम्मेदारी निभाना सबसे जरूरी है क्योकि जब हम स्वयं के प्रति जिम्मेदारी नहीं निभा पायेंगे तो परिवार, समाज और देश के लिए जिम्मेदारी भी नहीं उठा सकते।

Self Responsibility निभाना भी परिवार, समाज और देश के प्रति जिम्मेदारी निभाना ही है। इसको मैं एक उदाहरण के द्वारा समझाता हूँ–

मान लीजिये कि आप एक डॉक्टर बनना चाहते हैं तो आप ऐसा ऐसा मत सोचिये कि “मैं एक डॉक्टर बनूँगा” बल्कि यह सोचिये कि “मैं अपने परिवार को या समाज को या देश को एक डॉक्टर दूंगा।”

ऐसा सोचने से जिम्मेदारी की भावना (Feeling of responsibility) बढ़ जाती है और आप अधिक जिम्मेदारी से कार्य (Work) करने लगते हैं।

ऐसा करने से आप तो सफल (Success) होते ही हैं, साथ ही साथ इस समाज (Society) और देश (Country) को भी एक सफल व्यक्ति (Successful person) देते हैं।

ध्यान रखिये कि एक अच्छा नागरिक (Good citizen) बनना आपके लिए भी अच्छा होगा और समाज तथा देश के लिए भी अच्छा होगा।

इसके अतिरिक्त दूसरे लोगों के लिए भी आपकी बहुत सी जिम्मेदारियाँ होती हैं और यह दूसरे व्यक्ति आपके परिवार से भी हो सकते हैं, समाज से भी हो सकते हैं और देश से भी हो सकते हैं।

अलग-अलग लोगों के लिए अलग-अलग जिम्मेदारियाँ होती हैं। इन सभी जिम्मेदारियों के बारे में आपको पता होना चाहिए और उन्हें सही तरीके से निभाना भी चाहिए।

यह भी ध्यान रखें कि हमारी जिम्मेदारी केवल लोगों तक ही सीमित नहीं है बल्कि अपने परिवार(Family), समाज और देश की प्रत्येक वस्तु और घटना के प्रति हमारी जिम्मेदारी (Our responsibility towards the object and event) बनती है।

जो इन जिम्मेदारियों को सही से निभा लेता है, वह जीवन में सफल हो जाता है और जो इन जिम्मेदारियों को बोझ समझता है, वह इन जिम्मेदारियों को न तो निभा पता है और न ही जीवन में सफल हो पाता है।

गैर जिम्मेदार मत बनिए और अपनी गलतियाँ स्वीकार करना सीखिए

————-*******————

Similar questions