Hindi, asked by lavishyadav72, 11 months ago

speech on swachh bharat pakhwada in hindi..

Answers

Answered by TheSky
13
☺☺☺☺"स्वच्छ भारत पखवाड़ा "☺☺☺☺

स्वच्छ भारत पखवाड़े से तात्पर्य एक ऐसे साप्ताहिक कार्य है जिसमे सभी लोग मिलकर अपने पास पड़ोस को स्वच्छ बनाने का प्रयास करते हैं ।

यह एक सप्ताह या एक महीने का कार्यक्रम होता है , जिसका कैम्प किसी स्कूल या नगर के किसी मैदान अथवा किसी सरकारी दफ्तर में लगाया जाता है ।

स्वच्छ भारत पखवाड़े में हमारे जिले के जिला प्रशासन के अधिकारियों का प्रमुख अर्थात जिलाधिकारी या हमारे नगर के सम्मनित नागरिक इसका उद्घाटन करते हैं , जिनसे हम यह प्रेणना लेनी चाहिए कि जब इतने सम्मनित लोग भी इस कार्यक्रम में भाग लेकर सफाई कर सकते हैं , तो हम लोग क्यो नही करेंगे ?

अतः हमें अपने परिवार सहित इसमे भाग लेना चाहिए ।

हम पखवाड़े को सफल बनाने के लिए नजदीक के पुलिस प्रशासन का भी सहयोग ले सकते हैं क्योंकि समाज के कुछ अराजक तत्व जो प्रेम की भाषा नही समझते उनके लिये पुलिस एक बढ़िया उपाय है ।

इस कार्यक्रम का उद्देश्य उपस्थिति गंदगी की सफाई करना है , और भविष्य में गंदगी से बचने के लिए उपाय करना है ।

इसके लिए जगह जगह पर कूड़ेदान रखवाना चाहिए , एवं नगर पालिका परिषद के सफाई कर्मचारियों को अपना काम सही से तथा मन लगाकर अपना काम करने की हिदायत देनी चाहिए ।

तभी हम अपने स्वच्छ भारत पखवाड़े को सफल बना सकते हैं ।

★ ★ 【 स्वच्छ भारत पखवाड़े में हमे पूर्ण रूप से प्रतिभाग करना चाहिए और अपने भारत को स्वच्छ बनाने में प्रशासन का सहयोग करना चाहिए 】 ★ ★


devendra42: niceeee
Similar questions