SS
Shruti Singh 9:21 a.m.
आप नीलांबर सोसायटी के सचिव हैं। आपकी
सोसायटी में होली मिलन का आयोजन किया गया
है। इसके बारे में सभी सदस्यों को सूचित करते हुए
सूचना लिखिए।
Answers
नगर के चित्रगुप्त धर्मशाला में रविवार की देर शाम कायस्थ समाज का होली मिलन समारोह आयोजित किया गया। होली मिलन समारोह में कायस्थ समाज ने एक दूसरे का अबीर-गुलाल लगाकर बधाई दी गई। इस दौरान प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री ओम प्रकाश श्रीवास्तव ने कहा कि कायस्थ समाज हमेशा राष्ट्रसेवा के लिए समर्पित रहा और आगे भी रहेगा। कायस्थों को अपनी आवाज उठाने के लिए राजनीति में आगे आना होगा।
उन्होंने कहा कि कायस्थ आपसी मतभेद व अहंकार त्याग कर समाज सेवा करें और नाम रोशन करें। दिवानी न्यायालय बार संघ के पूर्व अध्यक्ष आमोद सिन्हा व सन्तोष श्रीवास्तव ने कहा कि कायस्थ समाज ने इस देश को कई महत्वपूर्ण नेता और मार्गदर्शक दिये हैं । उनके पदचिन्हों पर चलकर समाज का विकास किया जा सकता है।
इस अवसर पर कायस्थ समाज के होनहार छात्र आशीष श्रीवास्तव व राहुल श्रीवास्तव को सम्मानित किया गया। सर्व सहमति से निर्णय भी लिया गया कि भगवान चित्रगुप्त महराज के 21 अप्रैल की जयंती समारोह पर चित्रगुप्त धर्मशाला में स्थापित चित्रगुप्त का भव्य श्रृंगार किया जायेगा। इसके बाद भजन संध्या का भी आयोजन किया जाएगा। रात में चित्रगुप्त की आरती होगी।
साथ ही वरिष्ठ अधिवक्ता सरस चन्द्र श्रीवास्तव के पुत्र डा. शशांक श्रीवास्तव ने धर्मशाला के सभागार में साउण्ड व माइक लगाने की घोषणा किया। अापको बता दें कि इस कार्यक्रम की अध्यक्षता डा. कृष्ण कुमार और संचालन राजेश श्रीवास्तव ने किया वहीं अशोक कुमार श्रीवास्तव व डा. एन.के. सिन्हा विशिष्ट अतिथि रहे।