Stambh lekhan Kya Hota Hai
Answers
Explanation:
अखबारों में समाचार और फीचर के अलावा विचारपरक सामग्री का भी प्रकाशन होता है। कई अखबार अपने वैचारिक रुझान से पहचाने जाते हैं। अखबारों में सम्पादकीय पृष्ठ पर प्रकाशित होने वाले सम्पादकीय अग्रलेख ,लेख और टिप्पणीयाँ इसी विचारपरक लेखन की श्रेणी में आती हैं।
हर समाचार पत्र और पत्रिका में कुछ विशिष्ट खंड होते हैं जो कि नियमित रूप से प्रकाशित होते हैं।
उन विशिष्ट खंड में स्तंभ दिए जाते हैं। स्तंभ से तात्पर्य नियमित रूप से प्रकाशित होने वाली सामग्री से है, जिसका एक निश्चित विषय होता है और वे उसी विषय से संबंधित सामग्री पत्र या पत्रिका के हर अंक में प्रकाशित होती है। वह विषय कुछ भी हो सकता है राजनीतिक, सामाजिक, सांस्कृतिक, खेल, फिल्म, विज्ञान, कहानी, कविता, चुटकुले आदि उपरोक्त किसी भी विषय को मुख्य विषय बनाकर उस स्तंभ को एक नाम दे दिया जाता है और उस नाम से नियमित रूप से पत्र या पत्रिका के अंक में प्रकाशित होता है। जिस विषय पर स्तंभ है, उस विषय की सामग्री प्रकाशित होती है।
उदाहरण के लिए कविताओं का एक स्तंभ होता है, तो कविताओं वाले पेज पर उसी स्तंभ को कोई नाम दे दिया जाता है, जैसे कि काव्यधारा। अब का काव्य धारा नाम से हर महीने पत्रिका के हर अंक में स्तंभ प्रकाशित होगा, जहां पर कवियों की कविताएं प्रकाशित की जाएंगी। इस तरह का एक दूसरा स्तंभ हुआ, ‘हमारे रीति-रिवाज'। इस स्तंभ में रीति-रिवाजों से संबंधित संस्मरण प्रस्तुत किए जाते हैं, जो कि पाठकों के अनुभव आदि होते हैं। यह भी एक स्तंभ हुआ। यह नियमित रूप से पत्रिका में प्रकाशित होता रहेगा।
सरल शब्दों में कहें तो स्तंभ किसी भी पत्र या पत्रिका में नियमित रूप से प्रकाशित होने वाला यह स्थाई खंड होता है।