Hindi, asked by fernandespasvia, 6 months ago

std 10 Hindi first lesson गुप्तधन

•पजावे में सबसे करुणाजनक कौनसा हशय था? ​

Answers

Answered by franktheruler
0

गुप्तधन पाठ में पजावे में सबसे करुणाजनक कौनसा दृश्य था?

गुप्तधन पाठ में पजावे में सबसे करुणाजनक दृश्य था वृद्धों बालको को ईंटों के बोझ से अकड़े देखना

  • बाबू हरिदास का ईंटों का पजावा शहर से लगकर ही था।
  • आसपास के गावों के स्त्री पुरुष, लड़के , रोज आते व पजावे से इंट सिर कर उठाकर ऊपर कतारों से सजाते। एक आदमी पास में कौड़ियां लेकर बैठा रहता, वह मजदूरों को ईंटों की संख्या के हिसाब से कौड़ियां बांटकर देता।
  • जिसकी जितनी ज्यादा इंटें होती उतनी कौड़ियां ज्यादा मिलती।
  • कौड़ियों की लालच में सभी अपने सामर्थ्य से अधिक ईंटें उठाते।
  • वृद्धों व छोटे बच्चों को भारी ईंटें उठाते देखना करुणाजनक दृश्य था।
  • जब ईंटों की जरूरत ज्यादा होती थी व सभी मजदूर चाहे वे वृद्ध हो अपने सामर्थ्य से अधिक ईंटें उठाते थे।

#SPJ1

Similar questions