Math, asked by pcdon555, 6 months ago

"sthrodh ke adhar par shabh ke bhed"

pls explain how the answer comes and if it is a good answer then i will mark as brainiest and give thankz and i will follow you​

Answers

Answered by emma3006
2

उत्पत्ति या स्रोत के आधार पर शब्दों के भेद

इस आधार पर शब्दों के पाँच भेद किए जाते हैं –

1. तत्सम शब्द – संस्कृत के जो शब्द हिंदी में ज्यों के त्यों

प्रत्युत किए जाते हैं, वे तत्सम शब्द कहलाते हैं।

जैसे – कर्म, गृह, क्रिया, रात्रि आदि।

2. तद्भव शब्द – जो संस्कृत शब्द अपने परिवर्तित रूप

में हिंदी में प्रयुक्त हो रहे हैं, वे तद्भव शब्द कहलाते हैं।

जैसे सूर्य से सूरज, रात्रि से रात, दुग्ध से दूध

आदि।

3. देशज शब्द – वो शब्द जिनका विकास स्थानीय स्तर

पर हुआ हो, और आम बोलचाल से हिंदी में विकसित

हुए हो, वह देशज शब्द कहलाते हैं।

जैसे – रोटी, थाली, पानी, पगड़ी, डिबिया आदि।

4. विदेशी शब्द – विभिन्न विदेशी भाषाओं से हिंदी में

आए शब्द विदेशी शब्द कहलाते हैं।

जैसे

अंग्रेजी से – डाॅक्टर, स्कूल, मशीन आदि।

अरबी से – सबूत, ख़बर, अख़बार आदि।

फ़ारसी से – तश्तरी, ज़रूरत, नमक आदि।

पुर्तगाली से – बालटी, तंबाकू, चाबी आदि।

तुर्की से – कालीन, लाश, कैंची आदि।

5. संकर शब्द – दो भाषाओं के मेल से बनने वाले शब्द

संकर शब्द कहलाते हैं।

जैसे –

हवा (हिंदी) + दार (फ़ारसी) = हवादार

रेल (अंग्रेजी) + गाड़ी (हिंदी) = रेलगाड़ी

Similar questions