"sthrodh ke adhar par shabh ke bhed"
pls explain how the answer comes and if it is a good answer then i will mark as brainiest and give thankz and i will follow you
Answers
उत्पत्ति या स्रोत के आधार पर शब्दों के भेद
इस आधार पर शब्दों के पाँच भेद किए जाते हैं –
1. तत्सम शब्द – संस्कृत के जो शब्द हिंदी में ज्यों के त्यों
प्रत्युत किए जाते हैं, वे तत्सम शब्द कहलाते हैं।
जैसे – कर्म, गृह, क्रिया, रात्रि आदि।
2. तद्भव शब्द – जो संस्कृत शब्द अपने परिवर्तित रूप
में हिंदी में प्रयुक्त हो रहे हैं, वे तद्भव शब्द कहलाते हैं।
जैसे – सूर्य से सूरज, रात्रि से रात, दुग्ध से दूध
आदि।
3. देशज शब्द – वो शब्द जिनका विकास स्थानीय स्तर
पर हुआ हो, और आम बोलचाल से हिंदी में विकसित
हुए हो, वह देशज शब्द कहलाते हैं।
जैसे – रोटी, थाली, पानी, पगड़ी, डिबिया आदि।
4. विदेशी शब्द – विभिन्न विदेशी भाषाओं से हिंदी में
आए शब्द विदेशी शब्द कहलाते हैं।
जैसे –
अंग्रेजी से – डाॅक्टर, स्कूल, मशीन आदि।
अरबी से – सबूत, ख़बर, अख़बार आदि।
फ़ारसी से – तश्तरी, ज़रूरत, नमक आदि।
पुर्तगाली से – बालटी, तंबाकू, चाबी आदि।
तुर्की से – कालीन, लाश, कैंची आदि।
5. संकर शब्द – दो भाषाओं के मेल से बनने वाले शब्द
संकर शब्द कहलाते हैं।
जैसे –
हवा (हिंदी) + दार (फ़ारसी) = हवादार
रेल (अंग्रेजी) + गाड़ी (हिंदी) = रेलगाड़ी