Hindi, asked by mukeshsharmaalw, 1 year ago

Story on Daan mahatva in sanskrit

Answers

Answered by mchatterjee
0
दान करने से कहा जाता है कि हमें पूर्ण की प्राप्ति होती है। इसलिए दान करते रहना चाहिए। खासकर की जो आर्थिक रूप से मजबूत है उनको तो हमेशा दान करना चाहिए।

यदि आप आर्थिक रूप से कमजोर है तो भी घबराहट न करें क्योंकि आप जल का दान कर सकते हैं। किसी प्यासे को पानी पिला कर पूर्ण कमाएं।

अपने पुराने वस्त्र का दान किजिए। गरीब बच्चों को अपने घर के बच्चों के पुराने कपड़े और खिलौने देकर दान किजिए।
Similar questions